आधार कार्ड खो जाने पर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है, क्यों की आप बिना registered mobile number से भी Aadhaar reprint कर सकते है. इसका मतलब यह है की आप इसे फिरसे order or aadhar card reprint कर सकते है.
इस आर्टिकल में मैं आपको बिना registered मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड और ऑर्डर करे इसके बारे में जानकारी देने वाले है.
Aadhaar Reprint कैसे करे
Aadhar card reprint करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा, लेकिन इसे कैसे करना है यह जानने से पहले मैं आपको बता दूँ के Aadhaar Card अब आपको पेपर पर प्रिंट करके नही मिलेगा बल्कि यह आपको PVC material में मिलने वाला है, जो पहले से काफी बेहतर और अच्छी quality में है.
इसके लिए आपको 50 रूपये का ऑनलाइन भुकतान करना पड़ेगा.
Aadhaar card आपको speed post के जरिये मिलेगा इसलिए (speed post + tax) मिलाके पचास रूपये देना आपके लिए कोई मुश्किल बात नही होगी.
1. आधार कार्ड रीप्रिंट करने के लिए UIDAI के official website https://uidai.gov.in/ पर जाइये.
2. इसके बाद Homepage पर “Get Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Order Aadhaar PVC Card” लिंक पर क्लिक करे.
3. इसके बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर “Send OTP” पर क्लिक करें।
यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे-
- अगर आपका मोबाइल नंबर registered नही है तो “Do Not Have Registered Mobile Number” पर टिक करके existing mobile नंबर डालकर “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।
- यदि मोबाइल नंबर पहले से registered है तो इस विकल्प को टिक करने की जरूरत नही है.
4. आप Virtual ID, EID से भी Aadhaar card reprint कर सकते है या घर पर मंगवा सकते है.
जरुर पढ़े-
5. Send OTP पर क्लिक करने पर आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक code sms के जरिये आएगा. उस कोड को डालकर नंबर verify करे.
6. Number डालने के बाद आपका Aadhaar card preview स्क्रीन पर display होगा. यदि आपने registered mobile number से OTP send नही किया है तो preview show नही होगा.
7. Payment करने के लिए “Make Payment” पर क्लिक करे. आप डेबिट कार्ड, नेट बँकिंग, UPI के जरिये ऑनलाइन भुकतान कर सकते है.
8. पेमेंट पूरी होने के बाद पेज रीलोड होगा और successful का मेसेज screen पर दिखाई देगा.
15 दिन के अंदर आपको अपने registered पते पर नया Aadhaar card delivered हो जायेगा.
आप अपने Aadhaar number के जरिये PVC card status चेक कर सकते है. यह status कुछ इस प्रकार दिखेगा.
आशा करता हूँ आपको बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar reprint कैसे करते है यह पता चल गया होगा. यह आर्टिकल आपके लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा यदि आप दिए गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते है.
अगर आपको यह आर्टिकल मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहापर भी लोगो को इसके बारे में बताये जिससे सभी इस term को सिख सके.
Leave a Reply