Aadhaar Card Status Check कैसे करे यह जानने के लिए काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है, लेकिन इसे कैसे करना है इसकी सही जानकारी मौजूद ना होने की वजह से सरकार ने उपलब्ध कराये इस फीचर को यूज करने से वंचित रह जाते है.
भारतीयों के लिए Aadhaar Card एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इस कार्ड के जरिये लोगो की पहचान की जाती है और इसकी जरूरत कही जरूरी कामो के लिए भी पडती है.
Aadhaar card एक 12 अंको का random number (ID) है जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है.
यदि आपने कार्ड बनवाने के लिए दिया है तो आपका aadhar card generate or updated हुआ या नही ये आप ऑनलाइन चेक कर सकते है.
इस आर्टिकल में आप जानेंगे Aadhaar Card Status ऑनलाइन कैसे Check करते है, Aadhar card status check kaise kare, How to check aadhar status.
Aadhaar Card Status Check कैसे करे
Aadhaar Status check करने के लिए आपको EID (Enrolment ID) की जरूरत होती है. EID में 14 digit enrolment number (1234/12345/12345) और 14 digit date and time (dd/mm/yyyy hh:mm:ss) ऐसे कुल मिलाकर 28 डिजिट होते है.
इन numbers और date को आप अपनी enrolment/update acknowledgement slip के ऊपर देख सकोगे.
Aadhar card status check करने के लिए निचे दिए सभी steps ध्यान से फॉलो करे.
1. सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट को विजिट करे.
2. इसके बाद “Get Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Check Aadhaar Status” पर क्लिक करे.
3. 14 Digit Enrolment ID (EID), date-time और Captcha Verification भरकर Check Status बटन पर क्लिक करें।
अगर आपका आधार कार्ड बनकर ready हो चूका है तो आप इसे download भी कर सकते है.
Physical Aadhaar Card पहले से बेहतर बन चूका है, अब यह आपको PVC मटेरियल में मिलेगा. सिर्फ 50 रूपये में Online order कैसे करते है यह जानने के लिए यहा एक गाइड है-
बिना EID के Aadhaar Card Status Check कैसे करे
यदि आपका Aadhaar Card खो गया है तो आप बिना enrollment id के भी मोबाइल नंबर से आधार स्टेटस चेक कर सकते है.
यह OTP verification के जरिये होता है इसलिए आपका Email Id और मोबाइल नंबर updated होना चाहिए.
1. Aadhaar status चेक करने के लिए https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाए।
2. “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” पर क्लिक करे.
3. Aadhaar number, registered mobile number or email id और अपना full name डालकर “Send OTP” पर क्लिक करे.
4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक code आयेगा जिसे डालकर OTP Verify करे.
Verification हो जाने पर आपको SMS के जरिये आपका Lost EID तुरंत मिल जाएगा. इस ID को ऊपर दिए स्टेप्स के जरिये आप आसानी से अपना Adhar card status चेक कर सकते है.
Leave a Reply