क्या आप Aadhar Card में Name Change कैसे करे (How to update aadhar card online) यह जानना चाहते है? Aadhar card अपडेट करना पहले से आसान हो गया है, अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, DOB change कर सकते है.
आधार कार्ड भारत वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. बाकि दस्तावेज जैसे Pan card, driving licence, voter ID की तरह अब Aadhar Card भी जरूरी बन चूका है.
इसमें 12 अंको का unique number होता है जिससे किसी particular व्यक्ति की पहचान की जाती है. Aadhar को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करती है जो भारत सरकार के under काम करने वाली संस्था है.
Aadhar Card की जरूरत लगबघ हर कामो में पडती है. यह जरूरी है क्यों की आपके हर काम में जिसमे document जमा करना पड़ता है वह आधार कार्ड के जानकारियों से मेल खाने चाहिए तभी आपका काम हो पाता है. अगर आपकी जानकारी मेल नहीं खाती है, तो आपके काम रुक भी सकते है।
मैं आपको बता दू के aadhar card online update करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए, क्यों की name change करने के लिए सबसे पहले आपको OTP से मोबाइल नंबर verify करना होता है और तभी आप login कर पाते है.
इसलिए यदि आपने mobile number update नही किया है तो आप नजदीकी aadhar centre में जाकर इसे change कर सकते है. ध्यान रहे updation के लिए 50 रूपये का आपको भुकतान करना पड़ेगा.
Aadhar card में name change करने से पहले एक बात जान लीजिये, यहा आप सिर्फ 3 बार ही नाम, ईमेल, एड्रेस बदल सकते है और इसके साथ आपको एक valid document भी अपलोड करना होगा.
इस आर्टिकल में मैं आपको how to update aadhar card online, Aadhar Card में online Name Change कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दूंगा.
तो चलिए शुरू करते है…
Aadhar Card में Name Change कैसे करे
आधार कार्ड में name change करने के लिए आपको एक identity proof अपलोड करना होगा, जैसे Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU, Passport, PAN Card, Ration Card, Voter ID, Driving License, NREGS Job Card आदि.
जरूरी दस्तावेज की पूरी लिस्ट aadhar के official वेबसाइट पर मौजूद है जिसे आप चेक कर सकते है.
Aadhar card ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आप अपडेट कर सकते है लेकिन यदि आप इसे ऑनलाइन घर बैठे करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ऑनलाइन change करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-
सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाये और Update Aadhaar सेक्शन में जाकर > Update Demographics Data Online लिंक पर क्लिक करे.
आधार सेल्फ सर्विस एक नया page ओपन होगा, वहापर आपको “Proceed to Update Aadhar” बटन पर क्लिक करना है.
यहा पर अपना aadhar number और captcha verification code डालकर Send OTP पर क्लिक करे.
SMS के जरिये एक code आयेगा जिसे वेबसाइट में डालकर Login बटन पर क्लिक करके verify कर ले.
अगले page पर आप 2 विकल्प देख सकेंगे-
- Update demographics data [✓]
- Update address via secret code
आपको वहा Update demographics data पर क्लिक करना है.
अब यहा आप जिन जिन चीजो को update करना चाहते है (Name, Gender, Language, Mobile Number और Email Id) उनपर टिक करके proceed बटन tap करे.
हमने यहा Aadhar Card name change पर टिक किया है.
Proceed पर क्लिक करने के बाद नाम change करने के लिए एक page ओपन होगा. यहा अपना सही नाम english और hindi दोनों भाषा में भरे. Name से रिलेटेड कोई document जिसमे नाम और sign दोनों दिखे ऐसा valid दस्तावेज स्कैन करके PDF, JPEG, PNG format में अपलोड करे.
अब preview पर क्लिक करके Name को फिरसे verify कर ले क्यों की आपको ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 3 ही attempt मिलेंगे.
इसके बाद captcha code भरे और Send OTP बटन दबाये. आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे भरकर Make Payment विकल्प पर क्लिक करे.
इसे जरुर पढ़े-
- Pan card को Aadhar से Link कैसे करे
- Mobile number से Aadhar card नंबर कैसे पता करे
- नया Pan Card Kaise Banaye? घर पर पैनकार्ड कैसे मंगाए
50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपका नाम ऑनलाइन update हो जायेगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन ही बाकि चीजो को भी आसानी से अपडेट कर सकते है.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और aadhar से रिलेटेड पर्याप्त जानकारी आपको मिल गयी होगी.
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस पोस्ट के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
Leave a Reply