क्या आप Aadhar Card से अपना PF Balance Online Check कैसे करे (pf balance check without uan number) यह जानना चाहते है? Provident Fund यानि PF के पैसे निकलने के लिए आप ऑनलाइन apply कर सकते है और आपका पैसा कहा तक पहुंचा है उसे ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते है.
इसी तरह आप UAN (Universal Account Number जो सभी कर्मचारियों को दिया जाता है) इससे कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना PF बैलेंस कभी भी चेक कर सकते है. अगर आपके पास मोबाइल है तो umang app भी बैंक बैलेंस चेक करने में आपकी मदद करेगा.
अगर आपके पास Universal Account Number नही है या फिर आप भूल गये है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है, आप aadhar card, PAN और PF registered मोबाइल नंबर से पहले UAN नंबर निकाल ले और फिर इसके बाद इसे पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने के लिए यूज करे.
यदि आप password भूल गये है तो UAN नंबर से आप उसे भी reset कर सकते है. जब आपको UAN और password मिल जाएगा तब आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.
आगे बढने से पहले आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उसे देख लेते है-
- Aadhar card
- Universal Account Number (UAN) और पासवर्ड.
- Computer/मोबाइल डिवाइस (Umang app पर बैलेंस चेक करने के लिए)
- इंटरनेट कनेक्शन
इस आर्टिकल में आप सीखेंगे ‘aadhar card से PF Balance online Check कैसे करे’, EPFO Portal के द्वारा UAN नंबर से PF कैसे चेक करे, pf balance check without uan number, Provident Fund Balance Check कैसे करे.
Aadhar Card से PF Balance Online कैसे चेक करे
1. सबसे पहले EPF की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे.
https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
2. अपना UAN (Universal Account Number), password और captcha डालकर Login करे.
3. Member ID select करे. यह ऑटोमेटिकली fetch होता है, आपको इसे सिर्फ select करना है.
4. इसके बाद View Passbook बटन पर क्लिक करे.
5. बटन पर क्लिक करते ही, आपकी PF balance sheet आप कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है. वेबसाइट को आप मोबाइल से भी एक्सेस कर सकते है, इसके लिए क्रोम ब्राउज़र एक बेहतर विकल्प रहेगा.
6. अगर आप इसे ऑफलाइन चेक करने के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो Download passbook पर क्लिक करने से PF passbook डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप ओपन करके बाद मे देख सकते है.
Mobile से PF balance कैसे चेक करे
मोबाइल से PF (प्रोविडेंट फंड) बैलेंस sheet चेक करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे. यहा पर हमने Umang app से PF balance चेक करने के तरीके को बताया है आप वेबसाइट को मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करके भी इसे चेक कर सकते है.
- सबसे पहले Umang app डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर और OTP से login करना होगा.
- सर्च बार पर जाकर EPFO सर्च करे और EPFO विकल्प पर क्लिक करे.
- View Passbook बटन पर क्लिक करे
- अपना UAN नंबर टाइप करे और GET OTP बटन प्रेस करे.
- ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर PF अकाउंट से लिंक होना जरुरी है. OTP डालकर submit बटन पर क्लिक करे.
- आपका PF balance screen पर दिखाया जायेगा. इसे आप अपने मोबाइल पर save भी कर सकते है.
SMS से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे
अगर आपका मोबाईल नंबर PF अकाउंट से लिंक है तो आप SMS send करके भी PF बैलेंस चेक कर सकते है.
PF balance SMS के जरिये check करने के लिए आपका UAN activated होना अनिवार्य है.
- सबसे पहले मोबाइल में default SMS app खोले. यहा आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299XXX पर एसएमएस भेजना है।
- PF balance check SMS number– 7738299899
- SMS टाइप करे- EPFOHO UAN और 7738299899 नंबर पर send करे.
- यह सुविधा अंग्रेजी (डिफ़ॉल्ट) और हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है.
- यदि आप किसी अन्य भाषा में balance प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ इसे तरह से SMS send करना पड़ेगा.
- SMS type करे- EPFOHO UAN TEL और 7738299899 नंबर पर send करे. यहा TEL तेलगु भाषा का code है.
यह सुविधा इन भाषाओँ को भी support करती है-
- English – Default
- Hindi – HIN
- Punjabi – PUN
- Gujarati – GUJ
- Marathi – MAR
- Kannada – KAN
- Telugu – TEL
- Tamil – TAM
- Malayalam – MAL
- Bengali – BEN
PF balance check phone number– 01122901406 (pf balance check number by missed call)
Umang app iPhone users के लिए भी उपलब्ध है. आप इस app को iPhone store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े-
- आधार कार्ड को UAN Number से लिंक कैसे करे
- Aadhar card से UAN Number कैसे पता करे
- Aadhar Card से PF का पैसा कैसे निकाले
मुझे उम्मीद है आपको Aadhar Card से PF Balance Online कैसे चेक करे और mobile से PF Balance Online कैसे चेक करे यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको इससे काफी मदद मिली होगी. ऐसेही aadhar रिलेटेड आर्टिकल पढने के लिए आप discoverinhindi पर regular विजिट करते रहे.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और यदि आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल से बारे में बताये जिससे सभी इस term को सिख सके.
Leave a Reply