क्या आप आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे निकाले (pf kaise nikale) इसके बारे में जानना चाहते है. aadhar card के जरिये आप अपने पीएफ खाते में जमा हुए बैंक बैलेंस को आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते है.
यदि आपके PF account में पर्याप्त बैलेंस जमा हो चूका है और उसे किसी पर्सनल काम के लिए निकलना चाहते है तो यह फैसिलिटी अब सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है. आप कुछ ही minute में इसके लिए apply कर सकते है.
EPF यानी Employee Provident Fund, सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया सेविंग अकाउंट है जहा उनके सैलरी का हिस्सा रिटायरमेंट में यूज करने के लिए सरकार द्वारा जमा किया जाता है. लेकिन आप इसका ७५% तक हिस्सा कभी कभी यूज करने के लिए निकाल सकते है.
हालाकि यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नही थी, इसलिए लोगो को अपने ही पैसे निकालने के लिए काफी ठोकरे खानी पडती थी और थोड़े बहोत पैसे भी खिलाने पड़ते थे. लेकिन अब आप घर बैठे ही Aadhar Card से PF का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है.
इस आर्टिकल में मैं आपको Aadhar Card से PF का पैसा कैसे निकाले इसके ऑनलाइन तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे कुछ ही दिनों में आपके सैलरी अकाउंट में पैसे आजायेंगे.
PF के पैसे निकालने के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
- Aadhar card और Pan card (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
- लॉगिन करने UAN नंबर और पासवर्ड
- कंप्यूटर सिस्टम
- मोबाइल (मोबाइल से यदि आप आवेदन करना चाहते है)
- PF अकाउंट पासबुक
- आपका सैलरी अकाउंट नंबर और उसकी scanned copy जो PF अकाउंट से linked है.
EPFO KYC करने के दौरान आपका आधार नंबर और पैन नंबर माँगा जायेगा. aadhar card को PF account से link करना अनिवार्य है.
तो चलिए जानते है आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पीएफ कैसे निकाले, आधार कार्ड से Provident Fund Balance निकालने का तरीका, pf kaise nikale, PF Money Withdrawal Process…
आधार कार्ड से पीएफ का पैसा कैसे निकाले – PF kaise nikale
1. सबसे पहले EPFO के official वेबसाइट पर विजिट करे.
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
2. अपना UAN (Universal Account Number), password और captcha डालकर login करे. UAN नंबर सभी कर्मचारियों को दिया जाता है, इसे आप सैलरी स्लिप पर देख सकते है. इसके बाद आपको इसे activate करने की जरूरत होगी, तभी आप PF का पैसा अपने अकाउंट से निकाल पाएंगे.
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर PF अकाउंट से link होना अनिवार्य है. ऊपर दिए लिंक से वेबसाइट पर जाकर Know Your UAN बटन पर क्लिक करके आप अपना UAN (Universal Account Number) पता कर सकते है.
3. एक बार आप UAN नंबर और password से login कर ले, इसके बाद डैशबोर्ड पर दिए menu में आपको manage option दिखेगा उसपर क्लिक करे.
4. KYC विकल्प पर क्लिक करके चेक करे के अपना aadhar card, pan और bank account PF अकाउंट से link है या नही. अगर नही है तो सबसे पहले इसे लिंक करे और फिर आगे बढ़े.
5. इसके बाद, View ऑप्शन पर क्लिक करे और यदि आपकी प्रोफाइल अपडेट नही है तो उसे अपडेट कर दे. यहा आप नाम, पता, फोटो, एड्रेस, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी अपडेट कर सकते है.
6. Online services पर जाए और CLAIM (FORM-31, 19, 10C & 10D) विकल्प को चुने.
7. अपना सैलरी बैंक अकाउंट एंटर करे और उसे verify करे.
8. क्लेम करने के लिए Proceed For Online Claim बटन को दबाये.
9. Bank account details चेक करे और यदि सब कुछ सही है तो “YES I AGREE” बटन पर क्लिक करे.
10. I want to apply for में PF Advance Form 31 ऑप्शन को select करे.
11. Service select करे, अपने PF अकाउंट निकालने का कारण बताये, कितना amount निकालना है उसे अंको में भरे i.e 1,00,000.
12. aadhar card पर जो भी address है उसे टाइप करे, state, city, pin code डालकर अपने सैलरी बैंक अकाउंट passbook की scan copy अपलोड करे.
13. टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स को टिक मार्क करके “Get Aadhar OTP” बटन पर क्लिक करे.
14. आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा उसे डालकर submit करे.
यहा आपने सफलतापूर्वक Aadhar Card से PF का पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर दिया है.
Application के बाद आपको एक ऑनलाइन रसीद दी जाएगी और एक tracking code दिया जायेगा जिससे आप PF account का proccess कहा तक पहुंचा है उसे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
ध्यान रहे जितने भी पैसे आपको निकालने है वह आपके PF बैंक अकाउंट की राशी के 75% होने चाहिए. इसे calculator से चेक करके कितनी राशी हो सकती है इसका exact number पता करके फिर Aadhar Card से PF का पैसा निकालने के लिए अप्लाई करे.
उदाहरण के लिए मेरे पास 1 लाख रूपये है तो इसका 75% यानी सिर्फ 75000 ही मैं निकाल सकूंगा, बाकि बची राशी आपके रिटायरमेंट के बाद आप निकाल सकेंगे.
PF claim करने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जाता है, आप इसे बिच बिच में ऑनलाइन चेक करते रहे. यहा ध्यान देने वाली बात यह है के पैसे उसी अकाउंट में जमा किये जायेंगे जो आपके PF account से link है.
Mobile पर Aadhar Card से PF का पैसा कैसे निकाले
मोबाइल फ़ोन के जरिये Aadhar Card से PF का पैसा कैसे निकालने के लिए निचे दिए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे. इसके लिए आपको smartphone की जरूरत होगी.
- Umang App Install करके ओपन करे.
- Mobile number द्वारा login करे
- EPFO service पर क्लिक करे
- Login option पर क्लिक करे
- एक विंडो पॉपअप होगी जहापर अपना UAN नंबर टाइप करे और Get OTP बटन पर क्लिक करे.
- Registered mobile number पर एक OTP आयेगा, उसे डालकर submit कर दे.
- सफलता पूर्वक login होने के बाद Raise Claim पर क्लिक करे.
- अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और Next बटन दबाए.
- Member ID select करे, अपना पूरा address डाले और Next पर क्लिक करे.
- Claim type चुने, PF निकालने की वजह select करे.
- अब आप जितनी भी amount निकालना चाहते है उसे भरे.
- Bank खाता passbook का photo अपलोड करे और GET OTP बटन प्रेस करे.
- अब OTP नंबर डाले जो भी आपको received हुआ है और अंतिम चरण में submit बटन पर क्लिक करे.
आपने सफलता पूर्वक mobile से Aadhar Card से PF का पैसा कैसे निकालने के लिए अप्लाई कर दिया है.
इसे भी पढ़े-
- Aadhar Card से PF Balance Online Check कैसे करे | 3 तरीके
- Aadhar card से UAN Number कैसे पता करे
- आधार कार्ड को UAN Number से लिंक कैसे करे
मुझे उम्मीद है आपको pf kaise nikale यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको बहोत कुछ सिखने को मिला होगा.
यदि आपको पीएफ कैसे निकाले आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को अपने आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस term को सिख सके.
Leave a Reply