Aadhar Online Service (आधार कार्ड के All SMS Numbers) Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ‘Aadhaar Services on SMS’ नामक सर्विस को आधार यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है.
इस आधार SMS सुविधा से आप मोबाइल से एसएमएस सेंड करके वर्चुअल आईडी generate/प्राप्त कर सकते है, Aadhaar lock/unlock, Biometric lock/unlock आदि सुविधा का लाभ उठा सकते है.
Aadhar Online Service SMS का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है.
UIDAI ने एक नंबर जारी कर दिया है जिस पर आपको स्पेसिफिक फॉर्मेट में sms भेजना है. नंबर पर sms send करने के बाद यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ जुडा हुआ है तो आपकी request UIDAI को भेज दी जाएगी और आपने जिसके लिए भी request की है वो नंबर आपको तुरंत प्राप्त हो जायेगा.
तो चलिए देखते है sms से आप मोबाइल पर आधार कार्ड से जुड़े किन सुविधाओ का लाभ उठा सकते है…
Aadhar Online Service
आधार SMS service के लिए आपको UIDAI द्वारा जारी किये गये SMS को स्पेसिफिक फॉर्मेट में लिख कर 1947 नंबर पर सेंड करना है.
जैसा की मैंने कहा आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है तभी आप इन service को यूज कर सकते है.
SMS से वर्चुअल आईडी कैसे जनरेट करे
SMS | Example |
---|---|
GVID<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits | अगर आपका Aadhaar number 1234-5678-9123 है तो, SMS करे GVID 9123 और send करे 1947 नंबर पर. |
SMS से वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त (Retrieve) करे
SMS | Example |
---|---|
RVID<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits | अगर आपका Aadhaar number 1234-5678-9123 है तो, SMS करे RVID 9123 और send करे 1947 नंबर पर. |
SMS से आधार OTP कैसे प्राप्त करे
SMS | Example |
---|---|
GETOTP<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits | अगर आपका Aadhaar number 1234-5678-9123 है तो, SMS करे GETOTP 9123 और send करे 1947 नंबर पर. |
अगर आप virtual id यूज कर रहे है तो, GETOTP<SPACE>Virtual ID-NUMBER-last-6-digits | अगर आपका Virtual ID नंबर 1234-1234-1234-912 है तो, SMS करे GETOTP 234912 और send करे 1947 नंबर पर. |
आधार कार्ड लॉक कैसे करे
Aadhar card lock करने के लिए आपको 2 SMS send करने पड़ेंगे. पहले एसएमएस से आपको OTP प्राप्त होगा और OTP का उपयोग करके आपको आधार कार्ड लॉक करने के लिए दूसरा मेसेज भेजना है.
SMS | Example |
---|---|
SMS 1: GETOTP<SPACE>Aadhaar NUMBER-last-4-digits | अगर आपका Aadhaar number 1234-5678-9123 है तो, SMS करे GETOTP 9123 और send करे 1947 नंबर पर. |
SMS 2: LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 4-digits<SPACE>OTP-6-digits | OTP मिल जाने पर इस नंबर पर SMS करे- अगर आपका OTP 012345 है तो, SMS करे LOCKUID 9123 012345 और send करे 1947 नंबर पर. |
आधार कार्ड अनलॉक कैसे करे
Aadhar card unlock करने के लिए आपको 2 SMS send करने पड़ेंगे. पहले एसएमएस से आपको OTP प्राप्त होगा और OTP का उपयोग करके आपको आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए दूसरा मेसेज भेजना है.
SMS | Example |
---|---|
SMS 1: GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits | अगर आपका Virtual ID 1234-1234-1234-9123 है तो, SMS करे GETOTP 9123 और send करे 1947 नंबर पर. |
SMS 2: UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits | OTP मिल जाने पर इस नंबर पर SMS करे- अगर आपका OTP 012345 है तो, SMS करे UNLOCKUID 349123 012345 और send करे 1947 नंबर पर. |
इस तरह से आप Aadhar Online SMS Service का उपयोग करके Biometric भी लॉक/ अनलॉक कर सकते है. बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करने की ज्यादा तरह जरूरत नही पडती है इसलिए मैंने इम्पोर्टेन्ट सर्विसेस को ही आपके लिए लिस्ट किया है.
इसे भी पढ़े-
- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 10 तरीके | इ आधार कार्ड डाउनलोड
- आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कैसे करे
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
आपने क्या सिखा
इस आर्टिकल में आपने Aadhar Online Service, आधार कार्ड All SMS Numbers के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है.
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आधार रिलेटेड सारी एसएमएस सर्विसेस के बारे में पता चल गया होगा.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.