आप सभी का Discoverinhindi.in में स्वागत है. यह ब्लॉग आपको हिंदी में सभी तरह की जानकारी देता है जो आपको ब्लॉगिंग क्षेत्र में उपयुक्त है. हमारे उद्देश्य यही है की आपको हर तरह की जानकारी जैसे ब्लॉग्गिंग, वर्डप्रेस, ब्लॉगस्पॉट, पैसे कैसे कमाए, जिंदगी में हमेशा मोटीवेट कैसे रहे और भी बहुत कुछ.
यह ब्लॉग जून 2020 में शुरू किया गया जो की वर्डप्रेस जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर होस्टेड है.जब मैं ब्लॉग बनाने बारे में सोच रहा था तब मैंने इसे शुरू करने से पहले इंटरनेट पर बाकि जो पहले से पॉपुलर ब्लोग्स है उसपर जाकर रिसर्च किया की वह किस तरह से लिखते है, इसके अलावा मैं कमेंट में भी पढ़ता था की लोगो को और किस तरह की जानकारी चाहिए जिससे एक ही पोस्ट में उनको उससे संबंधित हर सवालो का जवाब मिल सके.
Discoverinhindi वेबसाइट पर मैं कोशिश कर रहा हु की आपको सब तरह की ब्लॉगिंग से सम्बंधित जानकारी पुर डिटेल में मिले जिससे आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग क्षेत्र में टीके रहे।
Main Categories
यहाँ पर आपको कई सारे विषयो पर जनकारी दी जाती है और हर दिन नयी जानकारी शेयर करते रहते है इस ब्लॉग की प्रमुख Categories है।
- Blogging
- WordPress
- SEO
- Blogspot
- Internet
- Gadgets
- Technology
About me
मेरा नाम ऋषिकेश चौधरी है, मैं महाराष्ट्र का रहने वाला हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग पसंद है. यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए बनाया है जहाँपर आपको ब्लॉग्गिंग रिलेटेड जानकारी आसानी पुरे विस्तार के साथ मिले. यहां पर मैं हर रोज नई पोस्ट्स अपलोड करता रहता हूँ जिसका आप लाभ उठाकर knowledge प्राप्त कर सकते है. उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और आप लोगो के द्वारा मुझे बहुत सारा प्यार और स्पोर्ट्स मिलेगा जिससे मुझे अपने काम को और बेहतर तरीके से करने की प्रेरणा मिलेगी.
Name: Rushikesh Chaudhari
Profession: BE, Computer
Blog Started: Aug 2020
Niche: Blogging, Technology, Internet, Investment, Business, SEO
आप मुझे इस्टाग्राम या फेसबुक पर फॉलो कर सकते है