how to add youtube videos in Blogger Post? अपने YouTube videos ब्लॉग्स्पॉट ब्लॉग के पोस्ट कैसे add करते हैं के इस फीचर के बारे मे हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले हैं.
अगर आपका कोई यूट्यूब चॅनेल हैं और आप आपके videos मे जो information हैं उसके बारे मे ब्लॉग मे लिखना चाहते है और साथ मे videos के views बढ़ाने के लिए उस पोस्ट मे आपके videos मे से किसी particular video को इन्सर्ट करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे है.
इस आर्टिकल मे मैंने यही बताया हैं की कैसे आप अपनी खुदकी video या यूट्यूब पर available किसी भी video को कैसे ब्लॉग पोस्ट मे इन्सर्ट कर सकते है. तो चलिए देखते हैं इसे कैसे करना हैं.
YouTube Video को Blog Post मे कैसे Insert करें?
इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप स्टेप बाय स्टेप इसे कैसे करना हैं वो सिख सके.
Step 1 – किसी भी पोस्ट के editor मे जाने के बाद आपको वहा दिए हुए menus मे से Video वाले आइकॉन (Button) पर क्लिक करना होगा.
Step 2 – इसके बाद जो विंडो Pop-up होगी उसपर आपको 3 tabs दिखाई देंगे –
- Upload
- From YouTube
- MY YouTube videos
हम हर एक को समझते हैं की इनका मतलब क्या हैं और ये किस प्रकार पोस्ट मे videos को ऐड करने मे सहायता करेंगे.
Upload – इस Tab मे आप अपने कंप्यूटर मे से किसी Videos को Add करके अपलोड कर सकते है.
From YouTube – यहां पर आप यूट्यूब पर Available videos मे से किसी Video को सर्च कर अपने पोस्ट मे add कर सकते हो.
जैसे की आप उपर के स्क्रीनशॉट मे देख सकते है, मैंने “SEO Article” search करके 2ंnd video को सिलेक्ट किया हुआ हैं.
My YouTube videos – अगर आपका YouTube Channel भी हैं और आपने अपना YouTube channel ब्लॉगर अकाउंट के ईमेल id से लिंक किया हुआ हैं तो यहां पर आपको YouTube पर published किये वीडियोज की लिस्ट दिखाई देगी.
Step 3 – जैसे की मेरा कोई YouTube Channel नहीं हैं इसलिए मैं यहां पर आपके लिए YouTube मे से किसी video को Add करके दिखा रहा हूँ.
इसे भी पढ़े-
- Simple Recent Post Widget For Blogger
- Recent Post Widget With Thumbnail For Blogger
- Create a link in Blogger | Post में hyperlinks कैसे इन्सर्ट करे
वीडियो को ऐड करने के लिए आपको यहां पर जो भी video पोस्ट मे Add करना हैं उस Video को सर्च करना हैं और उसके बाद उसे लिस्ट मे से आपको उस पर्टिकुलर वीडियो को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद “Select button” पर click करने से आपका video पोस्ट में इन्सर्ट हो जायेगा।
Select बटन पर क्लिक करते ही आपने सिलेक्ट किया हुआ वीडियो पोस्ट मे add हो जाएगा.
Video की size कैसे change करें
अगर आप video की size को चेंज करना चाहते है तो पोस्ट के HTML editor मे जाकर Width और Height को manually सेट कर सकते है.
Example- width=”320px” height=”266px” को आप अपने Post पेज के size के अनुसार change कर सकते है.
अगर आपको मेरा ये “add YouTube videos in Blogger”आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे जिससे सभी को इस टर्म के बारे मे पता चले.