इस आर्टिकल में जाने AM Full Form and PM Full Form के बारे में पूरी जानकारी और साथ में इसका मतलब क्या है? आज का जमाना डिजिटल का है और सभी लोग जिनके पास फ़ोन है वह टाइम देखने के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है. कंप्यूटर में भी आपको Analog watch देखने को नही मिलती है.
लेकिन एक सवाल है जो डिजिटल घड़ी पहनने के बाद आपके मन में आता है और वो है, AM और PM. कही ऐसे भी लोग है जिन्हें इनके full form के बारे में कुछ भी पता नही है. मोबाइल में तो ये अपने आप am और pm में बदल जाते है लेकिन इसके बावजूद आपको इस विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
Full form of am and pm in Hindi
पहले का समय था जब लोग सूरज की रौशनी में खड़े रहकर जहा जिस दिशा में छाया जाती थी उससे समय का अंदाजा लगाते थे. घडी के अविष्कार तो काफी बाद में हुआ है.
हर एक घंटे में छाया (Shadow) अपनी दिशा बदलती है, इससे समय का पता लगाना थोडा आसान हो जाता था. एक दिन को 12 – 12 यानी 24 घंटो में बाटा गया था ताकि रात में भी चन्द्रमा से अंदाजा लगाया जा सके. लेकिन घड़ी के अविष्कार होके कही दशक निकल चुके है. यह ज़माना डिजिटल और टेक्नोलॉजी का है जहा टाइम मोबाइल, tv, कंप्यूटर जैसे कही वस्तुवो में दिखाई देता है.
तो चलिए अब हम अपने मेन टॉपिक पर आते है और जानते है, am full form और pm full form के बारे में सभी जानकारी विस्तार में.
इसे भी पढ़े-
AM Full Form in Hindi
AM का फुल फॉर्म है, Anti Meridiem जिसका मतलब है “before midday”. हिंदी में am को दोपहर से पहले भी कहते है. यह कोई अंग्रेजी भाषा का फुल फॉर्म नही है बल्कि इसे लैटिन भाषा से लिया गया है और अब पूरी दुनिया ऑफिसियली इसका इस्तेमाल समय बताने के लिए करती है.
AM यानी रात के 12 बजे से लेकर उसी दिन दोपहर के 12 बजे तक, इसके बाद PM शुरू हो जाता है.
PM Full Form in Hindi
PM का फुल फॉर्म है, Post Meridiem जिसका मतलब है “after midday”. हिंदी में pm को दोपहर के बाद या मध्यायन भी कहा जाता है. किसी भी घडी में अगर दोहपर के 12 बज जाते है उसके बाद PM शुरू हो जाता है.
दोहपर के 12 बजे से रात के 12 तक के समय को PM यानी Post Meridiem कहा जाता है.
आपने क्या सिखा
इस आर्टिकल में आपने सिखा की दिन में 24 घंटे होते है जिसे 12 – 12 घंटो में बाटा जाता है और उसीके आधे हिस्से के AM और बाकि बचे हिस्से को PM कहा जाता है.
मुझे उम्मीद है आपको am ka full form और pm full form आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको इस विषय में पर्याप्त जानकारी मिल गयी होगी.
यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये और अगर आप social media से जुड़े है तो वहा पर भी इस पोस्ट को share करे ताकि सभी am pm full form के बारे में जान सके.
Leave a Reply