Blogger Blog में Custom Robot Header Tags की बेस्ट Settings कैसे करे (custom robots header tags settings in blogger) इसके बारे में हम इस पोस्ट में जानेगे।
search robots आपके पेज कंटेंट की सर्च visibility के लिए बहोत ही इम्पोर्टेन्ट होता है. अगर आपको किसी स्पेसिफिक पेज को search engine पर दिखाना हैं या उसे हाईड करना हैं तो इस Proper predefined tags की मदत से आप क्रॉलर के साथ कम्यूनिकेट करके सर्च विजिबिलिटी को increase या decrease कर सकते हैं.
इस आर्टिकल मे मैं आपको custom robots header tags की best setting बताने वाला हूँ जिससे आप आपके वेबसाइट की रैंकिंग के साथ पब्लिश्ड किये पोस्ट्स की search visibility को भी बढ़ा सकोगे.
Custom Robots Header Tags क्या है?
Custom robots header tags की मदद से आप किसी पर्टिकुलर पोस्ट को सर्च होने से या फिर पुरे वेबसाइट को index होने से हाईड (noindex) कर सकते है. इसके लिए Blogger मे, आपको निचे दिए गए custom robots header tags के साथ deal करनी होती हैं. तो चलिए देखते हैं की इन टैग्स का मतलब क्या हैं, जिससे आप खुदसे भी आपके ब्लॉगर अकाउंट में सेटिंग्स कर सकेंगे.
Header Tags का मतलब क्या है?
1. all – इस tag की मद्त से आप फ्रीली अपने सभी इनफार्मेशन या वेबपेजेस को गूगल सर्च पर क्रॉल या index कर सकते हैं. इसका अर्थ हैं की अगर आप all करोगे तो सब पोस्ट्स गूगल पर दिखाई देंगे.
2. noindex – हर एक पोस्ट या पेज को आप publicaly नहीं दिखा सकते क्यों की कुछ ऐसा भी कंटेंट होता हैं जिसको आपको सर्च होने से छुपाना पड़ता हैं. जैसे, प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडीशंस जैसे पेजेस।
अगर आपका कोई personal blog हैं और आपको ब्लॉग की यूआरएल किसीको दिखानी नहीं हैं पर फिर भी वो publicaly शो हो रही हैं. तो ऐसे scenario मे आप noindex tag का यूज कर सकते हो.
3. nofollow – Nofollow और dofollow टैग्स, outbound links के लिए होते हैं. Dofollow आपके सभी outbound links के लिए एक default रोबोट टैग हैं.
इसका अर्थ ये हैं की अगर आपने वेबसाइट पर किसी third party site की link डाली हैं तो वो automatically search engine पर show हो जाएगी इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग पर सीधा असर होगा. इसलिए nofollow tag से आप उस लिंक को सर्च होने से छुपा सकते हो.
4. none – none टैग मे दोनों noindex और nofollow tags के फीचर्स होते हैं. इसका मतलब हैं की गूगल आपके pages को index(check) भी नहीं करेगा और ना उसके किसी लिंक्स को, जो आपने उस पेज मे डाली हैं.
5. noodp – ये एक Open directory प्रोजेक्ट हैं जो गूगल को हमारे वेबसाइट के बारे में इनफार्मेशन देता हैं. इसलिए हमें पोस्ट मे noodp tag को enable रखना चाहिए ताकि हम ब्लॉग में जो description, title रखते है वो गूगल में भी दिखे.
6. nosnippet – जो भी text snippets सर्च रिजल्ट मे आता हैं इससे लोगो को ये पता चलता हैं आपके वेबसाइट पर क्या इनफार्मेशन हैं. अगर आपको अपने कंटेंट को exclusive रखना हैं तो आप इस टैग का उपयोग कर सकते हैं.
7. noarchive – गूगल सर्च रिजल्ट में आपने देखा होगा लिंक के निचे cached लिखा होता है जिस पर क्लिक करने से गूगल ने page index करते वक्त अपने सर्वर पे उस पेज की इमेज लेके रखता है. इसलिए ये ऑप्शन search engine में ना दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
8. noimageindex – अगर आपने गूगल पर अपने बनाये हुए इमेजिस को index किया तो लोग इसे चुरा कर खुद वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे prevent करने के लिए आप noimageindex टैग का यूज करके अपने इमेजेस को deindexed कर सकते हैं.
9. unavailable_after – ब्लॉगर मे आपको ठीक इस टैग के राइट साइड मे ये फील्ड दिखाई देगी. इसका यूज करने के बाद पूरा वेबपेज ही deindexed हो जाएगा.
10. notranslate – अगर आपको अपने ब्लॉग पर translation को ऑफ करना हैं तो आप इसका यूज कर सकते हैं. notranslate टैग इसी पर्पज के लिए यूज होता हैं.
Custom Robots Header Tags Best Settings in Hindi
अभी हमने tags का वेबसाइट मे क्या उद्देश होता हैं ये देखा हैं, अब हम इसे setup करने का प्रोसेस देखते हैं. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
1. blogger.com मे विजिट करे और अपने gmail अकाउंट से इसे लॉगिन करे.
यहां पर आपके जितने भी ब्लॉग हैं उनमे से कीसी एक को चुनें जिसके लिए आप रोबोट टैग्स को मॉडिफाई करना चाहते हैं.
2. इसके के बाद डैशबोर्ड के अंदर Settings >> Search preference मे जाना है. यहा आपको Custom robots header tags का ओप्शन दिखाई देगा. यह Crawlers and indexing section मे आता हैं. उस ऑप्शन के सामने वाले Edit link जो उसके राइट साइड पर हैं उसपे click करे.
3. इस स्टेप मे आपको Custom Robots Header Tags के सामने दो radio buttons दिखाई देंगे उनमे से Yes पर click करे जिससे की हेडर टैग्स को edit करने का panel enable हो जायेगा.
4. अब आपको कही सारे checkboxes दिखाई दे रहे होंगे जिसको आपको set करना हैं. आपको ये complicated लग रहा होगा पर ऐसा नहीं हैं. अगर उपर दिए गए tags और उसका मतलब समझ मे आगया हो, तो आप इन्हे अपने हिसाब से भी सेट कर सकते हो.
इसे भी पढ़े –
- Google Images से Copyright Free Images कैसे Download करे
- Blog मे Post ko copy होने से कैसे बचाये | Disable Right Click
या फिर निचे दी गयी same setting को follow करे और Save changes बटन दबाये जिससे आपने की हुयी सेटिंग सेव हो जाएगी (refer to the image given below).
Note: इससे आपके पोस्ट में कस्टम रोबोट टैग्स का ऑप्शन इनेबल हो जायेगा जिससे आप किसी पर्टिकुलर पोस्ट को सर्च होने से हाईड कर सकते है.
अगर आपको हमारा blogger me custom robots header tags settings काआर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी Blogger के इस setting के बारे मे पता चले और वो जल्द से जल्द अपने सभी आर्टिकल को इंडेक्स कर सके.
Leave a Reply