Blogger sidebar में सिर्फ Selected Labels कैसे दिखाए इसके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ. अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म का यूज कर रहे है और वेबसाइट के साइडबार में सिर्फ सिलेक्टेड categories दिखाना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे.
Selected Labels दिखाने के लिए HTML Editor में कोई भी एक्सटर्नल कोड डालने की जरूरत नही है. क्यों की अगर आपको पता नहीं है, तो मैं बता दू की यहाँ पर हम Blogger के ही Inbuilt फीचर का यूज करके इसे दिखने वाले है.
तो बिना वक्त गवाए चलिए शुरू करते है और जानते है Blogger Sidebar me Selected Labels कैसे दिखाए…
Blogger में सिर्फ Selected Labels कैसे दिखाए
Step 1: सबसे पहले Blogger अकाउंट में लॉगिन करके Dashboard पर जाइये।
Step 2: इसके बाद वहा से Layout सेक्शन में जाकर Add a Gadget पर क्लिक करे.
Step 3: Add a Gadget पर क्लिक करते ही एक विंडो पॉप-अप होगी। वहासे आपको Labels वाले option को ढूंढ कर उसके सामने वाले Plus (+) बटन पर क्लिक करना है.
Step 5: Edit पर क्लिक करते ही उसी पेज पर आपके सभी Labels और उसके सामने checkboxes दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़े –
- Blogger पर Anti Adblock Pop-up कैसे लगाए | Best Script
- Blogspot Blog मे Post, Pages, Comments का Backup कैसे ले
वहा से आपको जो जो labels आपके Widget में दिखाने है उसके सामने वाले बॉक्स पर Tick ✓ करके निचे Done button पर क्लिक करे, जिससे आपकी सेटिंग save हो जायेगी।
Step 6: यह हमारी फाइनल स्टेप थी।
अब आप ब्लॉग को reload कर चेक करके देख सकते है. वहा पर आपको सिर्फ blogger sidebar में selected labels ही दिखाई देगी।
This is really what I was looking for. Thank you so much
Thank You, Sunil. Keep Sharing our posts
Kaphi acchi tarikese samzaya hai aapne👍👍