क्या आप आपने ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट करने के बाद वेबसाइट के लिए sitemap बनाना चाहते है? अगर हा तो इस आर्टिकल में मैंने ब्लॉगर पर बने ब्लॉग का साइटमैप बनाकर किस तरह से सबमिट करते है इसके बारे में विस्तार से बताया है.
पिछले आर्टिकल में मैंने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए robots.txt कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दी थी और इसके अलावा वेबसाइट को सर्च कंसोल में किस तरह से सबमिट करके डोमेन अथॉरिटी को वेरीफाई करना है इसके बारे में भी बताया था. अगर आपने ऊपर के दो स्टेप्स नहीं किये है तो निचे दी हुयी लिंक को फॉलो करे-
- Google Search Console मे Blog को Submit कैसे करे (New Console)
- Blogger blog के लिए Custom Robots.txt File कैसे Generate करे | Complete Guide
Sitemap सबमिट करने से पहले यह क्या होता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है.
Sitemap क्या है?
sitemap का मतलब आपके ब्लॉग पर जितने भी पोस्ट, pages, URLs, videos और जो भी आपने published किये है यह उसकी एक लिस्ट होती है.
अभी आपको यह समझना हैं की सर्च कंसोल में साइटमैप सबमिट करने से गूगल आपके सभी पेजेस scan करके क्रॉल (index) करेगा और अगर वह valid हुए तो सर्च कंसोल पर दिखायेगा.
इससे गूगल को आपने published किये हुए सारे posts की जानकारी मिल जाती है और गूगल उसे एक के बाद एक गूगल पर index करता है.
Sitemap किसी भी वेबसाइट, चाहे वोह ब्लॉगर पर बनायीं हो या वर्डप्रेस पर, सभी के लिए जरुरी होती है. इससे सर्च इंजन को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है. इसके अलावा अगर किसी वजह से आपका कोई particular ब्लॉग पोस्ट index नहीं हो रहा तो उसे होल्ड करके invalid बता कर आपके सर्च कंसोल के dashboard पर दिखायेगा.
सिंपल तरीके से कहे तो इससे आपके वेब पेजेस सर्च इंजन पर index हो कर गूगल सर्च पर दिखते हैं.
Sitemaps कितने तरह के होते है
साइटमैप क्या है ये समझने के बाद हम इसके types के बारे में भी जान लेते है जिससे आपका इसके बारे में सब तरह का confusion दूर हो जायेगा
Sitemaps 2 तरह के होते है-
- HTML Sitemaps
- XML Sitemaps
XML साइटमैप को आगे निम्न प्रकारों में विभाजित किया गया है:
- Image Sitemaps
- Video Sitemaps
- News Sitemaps
- Mobile Sitemaps
-
HTML Sitemaps
एक HTML साइटमैप उपयोगकर्ताओं के लिए है। यह visitors को वेबसाइट पर आसानी से नेविगेट करने में मदद करता है।
यह वोह है जिसमें एक ही पेज में आपके सारे पोस्ट्स की लिंक्स मौजूद होती है जिससे विजिट करने वाला आसानी से देख सके के आपने और क्या क्या पब्लिश किया हुआ है.
ब्लॉगर में HTML sitemap पेज बनाना बहोत आसान है, इसके लिए आपको बस एक कोड new पेज बनाकर उसके HTML editor में डालना होता है.
- Blogger में HTML Sitemap Page कैसे बनायें
निम्नलिखित एक HTML साइटमैप का एक स्क्रीनशॉट है:
2. XML Sitemaps
यह वेबसाइट को बेहतर तरीके से क्रॉल करने में बॉट की मदद करता है। यह उन्हें यह समझने में भी मदद करता है कि किसी साइट के सबसे महत्वपूर्ण URL कौन से हैं।
आसान भाषा में हम इसे WordPress sitemap भी कह सकते है. यह categories में डिवाइड होता है. जैसे के हम blogger section में सभी ब्लॉगर के पोस्ट्स ऐड करते है. उसी प्रकार यहां पेजेस में सभी तरह के पेजेस URL और पोस्ट में सभी इंडेक्स हुए पोस्ट्स के URL दीखते है.
निम्नलिखित एक HTML साइटमैप का एक स्क्रीनशॉट है:
अब हमने यह तो जान लिया है के साइटमैप क्या है और कितने प्रकार के होते है, अब हम गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉगर ब्लॉग के लिए साइटमैप कैसे बनाते है इसके बारे step wise देख लेते है.
Search Console में sitemap कैसे सबमिट करे?
यदि आपने वेबसाइट को सर्च कंसोल में सबमिट कर दिया है तो अब हम sitemap सबमिट करने की प्रोसेस की और बढ़ते है.
Sitemap बनाने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे आप आसानी से इसे generate कर सको.
Step 1: सबसे पहले आपको Gmail अकाउंट से लॉगिन करके गूगल सर्च कंसोल के डैशबोर्ड पर जाना होगा।
Dashboard पर यदि आपने एक से ज्यादा वेबसाइट को पहले से ही सबमिट किया हुआ है, तो जिस पर आप sitemap बनाना चाहते है उसको पहले सेलेक्ट कर ले.
यदि किसी कारणवश आपको सर्च कंसोल ढूंढ़ने में दिक्क्त आ रही है तो आप निचे के इमेज में देख सकते है, किस प्रकार आपको इसे गूगल पर सर्च करना है. (हमेशा दो नंबर वाली लिंक को ओपन करे)
Step 2: Dashboard पे जाने के बाद आप लेफ्ट (बाएं) साइड के मेनू में से sitemaps लिंक पर जाकर क्लिक करे.
और जैसे के निचे दिखाया गया है, वहा पर आपको आपने Add किया हुआ ब्लॉग URL दिखाई देगा। उसके ठीक सामने sitemap.xml लिख कर submit करना है.
Sitemap सबमिट करने के बाद एक विंडो पॉप-अप होगी जहा पर लिखा होगा Sitemap submitted successfully.
यहाँ पर हमारा sitemap generate हो गया है.
सबमिट होने के बाद उसी पेज पर submitted sitemap सेक्शन में आपको साइटमैप दिखाई देगा।
अगर वहा पर स्टेटस success आ रहा है, तो इसका मतलब यह है की आपका sitemap successfully generate हो गया है.
Note: सभी स्टेप्स करने के बाद भी वहा पर success के जगह error दिखा रहा है तो इसके 2 कारण हो सकते है:
- आपके ब्लॉग पर एक भी पोस्ट नहीं है
- और कभी कभी error दिखने में सिस्टम का भी फॉल्ट हो सकता है. इसके लिए आप सर्च कंसोल को क्लोज करके फिरसे लॉगिन करे
Sitemap check कैसे करे
चेक करने के लिए ब्राउज़र पर आपका blog address (example.com) डालकर उसे सामने /sitemap.xml लिख कर एंटर करे.
एंटर करते ही आपको published कीये हुए सारी पोस्ट की लिंक्स दिखाई देगी। इसका अर्थ यह होगा की आपका sitemap पूरी तरह से सर्च console मे सबमिट होकर जनेरेट हो ग़या हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि सभी स्टेप करने के बाद भी आपको कोई दिक्क़त आरही है तो निचे कमेंट सेक्शन जाकर में जाकर कमेंट करे। जिससे मुझे आपके प्रॉब्लम का हल ढूंढ़ने में आसानी होगी।
Thank you sir…
Main aisi hi post ka intjar kar rha tha.. nice explaination.. keep it up.. aur sir robot.txt kaise submit kare?
इस लिंक पर जाकर सभी स्टेप्स ठीक से फॉलो करें
https://discoverinhindi.in/how-to-add-robot-txt-in-blogger/
Aapne kafi detail me bataya hai.. dhanyawad sir
Dhanywad sir, main aisihi post ke talash me tha..
Bohot acchese samzaya hai aapne 👍👍