CCTV Full form in Hindi – कुछ भी हो लेकिन security हमारी सबसे पहली प्रायोरिटी होती है और उसके लिए हम कुछ भी करने को तयार होते है. इसलिए CCTV का अविष्कार हुआ. चोरिया, डकेती, लूटपाट, खून जैसे कही कारण है जो CCTV लगाने पर आम जनता को मजबूर करते है और यह सही भी है. लेकिन अधिकतर लोग है जो full form of CCTV के बारे नही जाते है.
ऑफलाइन CCTV जो सोसाइटी, घर, दुकान पर इस्तेमाल होते है और हाई टेक्नोलॉजी WiFi CCTV जो developed देशो में सिग्नल्स पर लगाये गये है. अगर हम इंडिया को अमेरिका जैसे देशो से टेक्नोलॉजी के मामले में जांचे तो हम बहोत ही पिछे है.
संयुक्त राष्ट्र जैसे देशो में CCTV एक आम बात है और Free WiFi के कारण सभी जगह देखने को मिल जाते है. ऐसे कैमरा आपके मोबाइल के साथ जुड़े हुए होते है ताकि आप 1000 km से भी कैमरा से क्या चल रहा है वह देख सकते है.
इसलिए मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ ताकि आपको CCTV full form के साथ इसके components, applications, फायदों के बारे में जानकारी दे सकू ताकि आप भी अपने आप को सुरक्षित रख सके.
CCTV Full Form in Hindi – सीसीटीव्ही का फुल फॉर्म क्या है
CCTV का full form ‘Closed Circuit Television‘ है, जिसे Video Surveillance भी कहा जाता है. यह एक ऐसी सिस्टम है जहा video camera, display monitors, recording devices जैसे elements डायरेक्टली कनेक्टेड रहते है. यह particular (limited) area को track करने के लिए, person को मॉनिटर करने के लिए, किसी चीज को continuous observe करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है.
इसका सबसे ज्यादा उपयोग क्राइम को रोखने के लिए और एक्टिविटीज को मॉनिटर, रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है. एक्सीडेंट्स से बचाने के लिए, ट्रैफिक रोखने के लिए इसे मेट्रो सिटीज में लगाया जाता है. सिग्नल्स तोड़ने वालो को track करके उनका चालान काटने के लिए अधिक्र ट्रैफिक पुलिस CCTV का उपयोग करते है.
CCTV में Wireless or wired networking दोनों चीजे इस्तेमाल करते है. अगर आपके पास कंप्यूटर है तो ऑफलाइन इसे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है और wireless में wifi से कनेक्शन किया जाता है.
यदि आप ज्यादा पैसे खर्च करेंगे तो आपको मोबाइल apps से track करने के High-tech CCTV cameras भी ऑनलाइन या दुकान पर मिल जाते है. इनमे low lights में भी कैप्चर करने की काबिलियत होती है और इनकी विडियो quality ऑफलाइन सीसीटीव्ही के मुकाबले काफी बेहतर होती है.
Components of CCTV – सीसीटीव्ही के कंपोनेंट्स
यह एक मशीन है जिसके अलग अलग components होते है जिन्हें जोड़कर कैमरा बनाया जाता है जो चीजो को सही से track कर सके.
- Security cameras (Digital or Analog)
- Cables
- Video recorder (PVR or NVR)
- Storage unit (hard disk)
- Display unit (screen)
Applications of CCTV – सीसीटीव्ही कहा इस्तेमाल किये जाते है
आज के समय में CCTV को कही जगहों पर installed किया जाता है उनमे से कुछ निचे दिए है-
- Bus stop, Railway station, Airport
- Banks
- Public or Private Office
- Companies
- Shops, Multiplex
- City roads, Highways
- Casinos
- Buildings and Residential Apartments
कही लोग इसे अपने घर पर भी security के तौर पर लगाते है.
इसे पढ़े-
CCTV के फायदे
- चोरो को पकड़ने के लिए यह सबसे उपयोगी सिस्टम है
- इससे हम रिमोटली मॉनिटर, track, रिकॉर्ड कर सकते है
- होम security के लिए यह एक बेहतर विकल्प है
- यह दुकान में चोरी करने वालो की मुश्किलें बढाता जिससे चोरी का रिस्क कम हो जाता है.
- पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए यह सबसे उपयोगी डिवाइस माना जाता है
Frequently Asked Questions
इससे जुड़े कुछ जरूरी हर वक्त पूछे जाने वाले सवाल जो सभी को पता होने चाहिए-
Q. CCTV का फुल फॉर्म क्या है?
CCTV ka full form ‘Closed Circuit Television‘ जिसे hindi में वीडियो निगरानी रखने वाला भी कहा जाता है.
Q. CCTV का अविष्कार किसने किया?
सन 1942 में CCTV का आविष्कार Walter Bruch ने किया था.
Q. CCTV के types क्या है?
Wireless और Wired यह CCTV के types है.
Leave a Reply