Google से Copyright free images कैसे डाउनलोड करे ये सवाल सबके मन मे आता हैं. पर होता क्या हैं की ज़ब हम कोई भी इमेज या फोटो गूगल से कॉपी करते हैं तो उन के पास उनका खुदका algorithm होता हैं जो चेक करता हैं की, कोई भी वेबसाइट किसी की इमेज या फिर वीडियो को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर तो नहीं डाल रहे, क्यों की अगर ऐसा होगा तो आपके Adsense मे या ब्लॉग पर copyright का मेसेज भी आ सकता हैं.
मानो ना मान पर article भी इमेजेस के वजह से ही अच्छा और user friendly दिखता हैं.
इसलिए आपके ब्लॉग मे जानकारी का महत्व जितना हैं उतना ही इमेजेस का भी हैं. इसलिए मैं तो कहता हूँ आपके हर ब्लॉग पोस्ट मे इमेज होनी चाहिए. इससे Visitors भी वेबसाइट पर जलदी आकर्षित होंगे.
इसे भी देखे –
अपने ब्लॉग के लिए images ढूँढना कोई भी मुश्किल बात नहीं है, सिर्फ जो चाहिए उसका नाम डालने से ही हजारों फोटोज आपके सामने आ जाते हैं. लेकिन सबसे Important यह हैं की हम जिस इमेज का इस्तेमाल अपने website पर करने जा रहे हैं वो कॉपीराइट मतलब किसी और के blog की नहीं होनी चाहिए.
क्यों की इसकी वजह से आपके ब्लॉग पर आगे चलके copyright का मैसेज भी आ सकता हैं और अगर आप उससे Earn कर रहे हैं तो आपके Earning का नुकसान होने का खतरा भी हैं. यही सोचके मैंने यह आर्टिकल बनाया हैं जिससे की आप Google Images से ही फ्री मे डाउनलोड करके modify कर उसे यूज कर सके.
ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर copyright आने का भी tension भी नहीं रहेगा और आपकी पोस्ट भी user friendly हो जाएगी. तो चलिए देखते हैं कैसे हमें फ्री में इमेजेस को download करना हैं.
Copyright Free Images कैसे Download करे?
डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप्स को ठीक से फॉलो करे जिससे की गलतीसे आप कोई कॉपीराइट इमेज को ना डाउनलोड कर ले.
Step 1 – इसके लिए सबसे पहले तो आप कोई भी Browser को open करे.
मैंने क्रोम ब्राउज़र का यूज किया था तो आगर आपके पास वह है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है.
Step 2 – अब आपको Google.com मे जाके जो इमेज चाहिए उसे सर्च करना हैं और सर्च करने के बाद गूगल के Images टैब पर जाना हैं. जैसे की निचे दिखाया गया हैं.
या फिर आप Google.com/imghp पर जाकर directly इमेज को सर्च करे.
Step 3 – यहां पर आपको कोई भी इमेज copy नहीं करनी हैं क्यों की सर्च की हुयी सारी Images copyrighted होती हैं. इसलिए गलतीसे भी आपको यह कुछ भी डाउनलोड नहीं करना हैं.
Step 4 – Copyright free image को sort करने के लिए आपको Tools पर जाकर click कर देना हैं. उस पर click करते ही निचे आपको कही सारे options दिखाई देंगे उसमे से Usage rights option पर click करे.
Step 5 – यह आपकी Final step होगी। इसमे Usage rights के निचे आपको 5 और options दिखाई देंगे.
उसमे से Labeled for reuse with modification option पर जाके आपको click (✓)कर देना हैं.
इसे भी पढ़े –
- Blog मे Post ko copy होने से कैसे बचाये | Disable Right Click
- Google Adsense से कितना Earn कर सकते है ?
Step 6 – अब और कुछ करने की जरूरत नहीं क्यों की इस प्रोसेस से आपको सिर्फ copyright free Images ही दिखाई देंगे.
वहा पर आप अपनी मनचाही Image को download करके अपने हिसाब से जैसा चाहो वैसा modify कर सकते हो.
अब उसमे text डालो या फिर अपना खुदका branding logo! आपकी Image Copyright Free ही रहेगी।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और आपके मन मे कोई भी सवाल हैं तो आप निचे कमेंट सेक्शन मे हमसे पूछ सकते हैं.
Thank you kafi acche se samzaya hai aapne👍👍👍
Thanks..I have tried in my website.. par kya ise download krne ke baad directly use kr skte hai bina modify kiye?
नहीं सर, आपको उसे modify करके use करना होगा. आप किसी website या aap के जरीये उसे अपने हिसाब से edit कर सकते हो.