Godzilla vs King Kong Movie Download HD in Hindi – Godzilla vs Kong 2021 में रिलीज़ होने वाली अमेरिकन मॉन्स्टर इंग्लिश भाषा की फ़िल्म है जिसे Adam Wingard ने निर्देशित किया है. यह Godzilla: King of the Monsters और Kong: Skull Island की sequel फिल्म है, Legendary’s MonsterVerse सीरीज की चौथी मूवी है. Godzilla vs King Kong Movie को हिंदी भाषा में Tamilrockers, Filmyzilla ने लीक कर दिया है. इस आर्टिकल में आपको इसे ऑनलाइन डाउनलोड क्यों नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गयी है.
Godzilla vs Kong एक action thriller सुपर मॉन्स्टर फिल्म है जिसे हॉलीवुड स्टूडियो में फिल्माया गया है. इस फिल्म में आपको film stars Alexander Skarsgard, Millie Bobby Brown, Rebecca Hall, Brian Tyree Henry, Shun Oguri, Eiza González, Julian Dennison, Kyle Chandler, and Demián Bichir जैसे कही दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
इस फिल्म प्रोजेक्ट को 2015 में announce किया था और निर्माण 2017 से ही शुरू हो गया था और नवंबर 2020 में ख़त्म हुआ. इसे ज्यादातर Hawaii, Australia and Hong Kong जैसे स्थानों पर फिल्माया गया है और एनीमेशन जैसी सभी चीजों को बादमे हॉलीवुड स्टुडिओं में डायरेक्ट और एनिमेट किया है. Godzilla vs King Kong Movie को कही सारी भाषाओ में एक साथ रिलीज़ की जाने की संभावना है क्यों की इसका हिंदी ट्रेलर भी यूट्यूब पर अभी अभी लॉंच हुआ है. इस फिल्म का टोटल बजट 200 मिलियन से ऊपर तक का बताया गया है.
कोविड 19 की वजह से कुछ महीने के लिए स्थगित किया था लेकिन यह फिल्म अभी March 26, 2021 को थिएटर पर रिलीज़ होने वाली है.
Godzilla vs Kong Movie Available on Tamilrockers and FilmyZilla HD Quality – Review
Godzilla vs Kong trailer के शुरुआत में हम एक सिटी के ऊपर अटैक दिखाया जाता है जो कि फ्लोरिडा में स्थित पैन लोकेशन है. आगे ट्रेलर में हमें दिखाया जाता है कि मार्क रसेल जो कि हमें गॉडजिला किंग ऑफ द मॉन्स्टर में नज़र आ चुके हैं। वो कहते हैं कि गॉडजिला सब लोगों को मार रहा है। यही नहीं हम इसे स्क्रीन में भी पढ़ सकते हैं कि गॉडजिला जहा अटैक करता है उस पेप्सी कोला लोकेशन का आप टेक्सट लिखा हुआ देख सकते हैं.
और यहां साइड में फ्लोरिडा भी लिखा हुआ होता है। ट्रेलर में आगे जब हमें ये पोर्ट दिखाया जाता है तो उसमें हमें गॉडजिला के तीन अटैक्स के लोकेशन के बारे में बताया जाता है। कमाल की बात ये है कि हर वो जगह जहां पर अभी तक गॉडजिला ने अटैक किया है वहां पे एपेक्स की फैसिलिटी मौजूद होती है, इसीलिए पोटेंशियल नेक्स्ट टारगेट की लिस्ट में वहां पर सबसे पहले में एपेक्स की फैसिलिटी, दूसरे में गवरमेंट बिल्डिंग और लिस्ट इसी तरह आगे बढ़ती जाती है।
इसके अलावा हम यहां एक टॉपिक पढ़ते हैं यूएन पेट्स गॉडजिला। लेकिन हमें ये नहीं पता चलता कि यूएन ने गॉडजिला के फेवर में वीटो किया है या उसके आदेश में। लेकिन ठीक उसके नीचे हम पढ़ते हैं की यह अटैक गॉडजिला के ऊपर के लिए है क्योंकि उसके अटैक्स बहुत सी लाइफ एंड प्रॉपर्टी को डिस्ट्रॉय कर रहे हैं.
साथ ही साथ ऐसे सवाल कि एपेक्स और गॉडजिला के बीच में क्या कनेक्शन है वो भी वहां मौजूद हैं और मोनार्क के ऊपर सवाल को आप बड़े अक्षरों में पढ़ सकते हैं। एक सीन में प्रोड्यूसर गॉडजिला के अटैक किए गए जगह को देखते हैं जिससे ये लगता है की यह असली गॉडजिला नहीं है क्योंकि उसके नीचे जो रेड कलर का इफेक्ट दिखता है ये यहां नहीं होना चाहिए था। ये मेगा गॉडजिला हो सकता है जिसे ह्यूमन ने बनाया है.
इसका इंपैक्ट आज ट्रेलर में हम इस सीन के सिनेमैटिक स्क्रीन में देख सकते हैं। जिसके बाद से ये थ्योरी उठती है कि किसी ऑर्गनाइजेशन ने मेगा गॉडजिला बनाया और वो अटैक करवा रहा है ताकि humans गॉडजिला के अगेंस्ट हो जाएं।इस बात को कन्फर्म भी करता है कि वो काफी हद तक कामयाब भी हो गए है और ये शायद एक ऐतिहासिक समय हो सकता है। लेकिन अगर आप एपेक्स का कहना मानें तो उनका कहना है कि उनका मिशन है इस चीज का पता लगाने के कि वो टाइटन्स किस तरह रेडिएशन को हार्डनेस और यूटिलाइजेशन करते हैं ताकि आने वाले समय में वो रिन्यूएबल स्वीट सोर्सेस बना सके और नई टेक्नोलॉजी बना सके जिससे वो इनको बचा सके।
लास्ट मे आपको kong गॉडजिला के सामने वेपन के साथ दिखायी देता है। इस सीन में हम देख सकते हैं कि Kong किसी ब्लू कलर की चमकती हुई चीज के ऊपर खड़ा है जो कि वही चीज है जिससे उसका बचपन बना है। इसमें जो गॉडजिला दिखाया जा रहा था जिसे कई लोगों ने कहा था कि एक प्रॉक्सी है कि फ्यूचर में ऐसा होगा। वैसे भी हमें ये पता है कि Kong के पूर्वज को स्कल कॉलर ने खत्म किया था। पर गॉडजिला के पूर्वज को किसने खतम किया ये अभी तक कोई भी नहीं जानता।
ट्रेलर के एक पॉइंट में भी एक मोहतरमा ये तक बोलती है कि तब मित्सुबिशी रियल स्पेक्ट्रम में भी ये दोनों के बीच की दुश्मनी अभी की नहीं बल्कि कही सालो पहले की है और Kong के पूर्वजों ने सही में गॉडजिला के पूर्वजों को हराया था या फिर शायद मार मार के उन्हें एक सिस्टम से ही मिटा दिया था ये तो हमे मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा। यहां फाइट को पानी के ऊपर दिखाया है क्यों की इसमें Kong ला ज्यादा वर्चस्व रहेगा और वो बेहतर तरीके से Godzilla को मार सकता है.
Godzilla के ऊपर जो प्लेट्स है जहासे ब्लू लाइट निकलती है वो शायद humans का बनाया हुआ ही Godzilla हो सकता है क्यों की रियल में ऐसा जानवर बनाना पॉसिबल नहीं है. तो एन्ड में मैं यही कहूंगा के फिल्म बहोत ही बढ़िया होने वाली है और यूजर्स के प्रति इसका response भी अच्छा है और मूवी में कौन किसको मारेगा यह तो फिल्म में देखने में ही मजा आएगा।
KGF 2 movie leaked on Telegram, Tamilrockers and Filmyzilla
KGF : Chapter 2 upcoming Kannada भाषा फ़िल्म है जिसे Prashanth Neel ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फ़िल्म को होम्बले फिल्म्स के तहत Vijay Kiragandur ने produced किया है. KGF 2 Full Movie हिंदी भाषा में Tamilrockers, Filmyzilla ने लीक कर दिया है.
Godzilla vs King Kong Release Date and Time
Godzilla vs Kong movie को March 26, 2021 9:00 am को रिलीज़ करने वाले है और वह इंग्लिश, फ्रेंच, तमिल, हिंदी, कन्नड़ भाषा में आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इसीके साथ यदि आप amazon प्राइम के सब्सक्राइबर है तो वहापर आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है और वहासे आप इसे मोबाइल कंप्यूटर पर डाउनलोड भी कर सकते है.
Complete Cast
Star Name | Movie character |
---|---|
Brian Tyree Henry | Bernie Hayes |
Alexander Skarsgård | Nathan Lind |
Shun Oguri | Ren Serizawa |
Millie Bobby Brown | Madison Russell |
Rebecca Hall | Ilene Andrews |
Julian Dennison | osh Valentine |
Additionally, Zhang Ziyi reprises her role from Godzilla: King of the Monsters, with Van Marten cast as her assistant. |
Godzilla vs Kong Movie का आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो चूका है और रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही इसने अभीतक का रिकॉर्ड ब्रेक किया है. ट्रेलर आप इस वेबसाइट पर देख सकते है.
Godzilla vs King Kong Full Movie Download in Hindi on FilmyZilla Telegram
FilmyZilla or Tamilrockers मूवी डाउनलोड साइट भारतीय सरकार द्वारा बंद की गयी है लेकिन इस वेबसाइट के ओनर साइट ग्लोबली ब्लॉक होने के बाद तुरंत डोमेन को चेंज कर देते है.
आपको निचे दी गयी टेलीग्राम चैनल पर इसकी अपडेट मिल जाएगी। Godzilla vs Kong Movie डाउनलोड करने के लिए आप टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते है.
किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. इससे आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. Discoverinhindi पाइरेसी का तीव्र विरोध करते है और torrent/मूवी डाउनलोड पायरेसी वेबसाइट को विजिट न करने की सलह देते है और ना इसका बढ़ावा देते है.
Disclaimer
हम किसी भी तरह से piracy का समर्थन नहीं करते है. इस आर्टिकल में हमने इस तरह की मूवी downloading साइट से दूर रहने की सलाह दी है. बार बार हम आपको याद दिला रहा है की Piracy वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड और स्ट्रीमिंग करना आपको भारी संकट में डाल रहा है.
Discoverinhindi.in सभी को इस तरह की मूवी डाउनलोड साइट से दूर रहने की सलाह देता है. Movies, web series देखने के लिए हमेशा नेटफ्लिक्स, amazon प्राइम वीडियो जैसे ऍप का उपयोग करे.