HDFC bank full form – HDFC भारत कि दुसरी सबसे बडी private sector bank है जो October 17, 1977 को public limited company के तौर पर listed या established हुई है. इस आर्टिकल मे हम आपको सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल full form of hdfc bank और इससे जुडी कुछ जरूरी जानकारी के बारे मे बताने वाले है.
HDFC Bank Full Form
HDFC का full form “Housing Development Finance Corporation” है, जिसका hindi में अर्थ “आवास विकास वित्त निगम” है. यह भारत का एक प्रसिद्ध आवास वित्त निगम (Housing Finance Corporation) है जो मुख्य रूप से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को Housing loan और इसके साथ बिल्डरों को residential projects खरीदने के लिए आवास ऋण (loan) प्रदान करता है।
इसका प्राथमिक उद्देश्य आवास वित्त के प्रावधान के माध्यम से आवासीय स्टॉक में सुधार करना और देश में घर के स्वामित्व को बढ़ाना है।
इस बैंक का Headquarter २०१७ से मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है. वर्तमान में आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ हैं. इस बैंक के 427 interconnected offices है और दुबई, सिंगापुर, landon जैसे शहरो में भी ब्रांचेज ओपन है, जहापर ये अपनी सुविधाए दे रही है.
26 February, 2000 में एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक की Approval से Times Bank का अधिग्रहण किया था.
इसे भी पढ़े- Nabard Full Form in Hindi
HDFC Subsidiary Companies
- HDFC Bank Ltd
- HDFC Investments Ltd
- HDFC Developers Ltd
- HDFC Trustee Company Ltd
- HDFC Holdings Ltd
- HDFC Realty Ltd
- HDFC Property Ventures Ltd
- HDFC Venture Capital Ltd
- HDFC Standard Life Insurance Company Ltd
- HDFC Ergo General Insurance Company Ltd
History – एचडीएफसी बैंक का इतिहास
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक को 17 अक्टूबर 1977 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था और इसे Industrial Credit and Investment Corporation द्वारा promote किया गया।
- 1980 में, इसने ऋण (Loan) से जुड़ी deposit (जमा) योजना शुरू की।
- 1981 में, HDFC बैंक ने (Non-Resident Certificate Deposit Scheme) अनिवासी प्रमाणपत्र जमा योजना की शुरू की।
- 1985 में, इसने होम सेविंग प्लान पेश किया जहा घर के लिए ऋण (लोन) लेने वाले व्यक्ति को 8.5% प्रति वर्ष का दर दिया गया।
- 1986 में, HDFC ने एक service launched की जिसका नाम था Advanced Processing Facility (APF), जिसके तहत बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स से आवास खरीदने वाले व्यक्तियों को HDFC के जरिये Loan प्रदान कर सकता था ।
- १९८९ में hdfc ने जर्मनी में अपने कारोबार की शुरुवात की जहा दो types के लोन दिए जाते थे; आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को गृह सुधार ऋण (Home Improvement Loans) और गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loans)।
- 1994 में, HDFC ने बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए HDFC बैंक को बढ़ावा दिया। यह सबसे पहला निजी क्षेत्र का बैंक था जिसे RBI से approval मिला था।
- 1999 में HDFC ने www.hdfcindia.com वेबसाइट लॉन्च की जो अब www.hdfc.com हो गई है।
- 2000 में मुंबई में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ ऑफिस स्थापित किया गया।
- 2002 में, USA के चुब कॉर्पोरेशन के साथ एक संयुक्त उद्यम करके सामान्य बीमा (General Insurance) की पेशकश करने के लिए HDFC-Chubb General Insurance Company Ltd को बढ़ावा दिया।
- 2010-11 में, HDFC ने HDFC Real Estate Destination (HDFC RED) लॉन्च किया ताकि लोग portal से रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज सर्च कर सके और उन्हें बैंक से लोन लेने में आसानी हो।
- वर्ष 2011-12 में इसने अपनी नई सहायक कंपनी खोली जिसका नाम था, HDFC Education and Development Services Pvt. Ltd जो education लोन देने के लिए स्थापित की गयी।
great article loved your given information