• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

Discoverinhindi

हिंदी मे जानिये

  • Shop
  • Tools
    • App Policy Generator
    • LSI Keyword Generator
    • Word Counter
    • Branch Locator
  • ब्लॉगिंग
    • Blogging
    • Blogger
    • Blogger Widget
    • Domain Purchase
    • Adsense
    • SEO
  • WordPress
  • More
    • Education
    • Internet Seva
    • पैसे कैसे कमाए
    • Technology
    • Computer
    • Shayari Website
  • Top Hindi Blogs

IAS Full Form in Hindi – आईएएस का फुल फॉर्म क्या है और कैसे बने

क्या आपको पता है के IAS ka Full Form क्या है और IAS officer कैसे बनते है, अगर नही तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है क्यों की यहा मैंने UPSC एग्जाम निकालने के लिए और एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए किन चीजो की जरूरत होती है उसके बारे में बताया है. इस पोस्ट में आपको IAS Full Form in Hindi के साथ इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

सभी लोग जीवन शिक्षा प्राप्त करके खुदको एक बेहतर मुकाम पर पाना चाहते है. कही लोग है जो सिर्फ पैसे कमाने के बारे में सोचते है वो engineer या डॉक्टर जैसी degree लेकर कम समय में अच्छे पैसे कमा लेते है. ऐसी बहोत ही कम्पनीज जो लाखो रूपये का पैकेज देती है लेकिन कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होते है कम उम्र में ही बड़े खाब देखते है और ऐसे लोग ही आगे जाके अपना नाम कमा लेते है.

सरकारी नौकरी कौन नही करना चाहता लेकिन सक्सेस रेश्यो की बात करे तो यह 1 प्रतिशत से भी कम होती है, लेकिन इसके बावजूद हजारो नही लाखो लोग अपनी किस्मत आजमाते है. हर मुकाम पाने के लिए आपको मेहनत और पूरी निष्ठा के साथ जान लगा देनी होती है उसके बाद ही आप अपना सपना हासिल कर लेते है.

लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए आपको एक परीक्षा को पास करने करना होगा और उसका नाम है UPSC. यह एक competitive exam है जो कमजोर दिल वालों के लिए नही है, और अगर आपको यह परीक्षा पास करनी है तो आईएएस फुल फॉर्म बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए.

ias full form in hindi

All headings show
1 IAS Full Form in Hindi – आईएएस का फुल फॉर्म क्या है
1.1 IAS क्या होता है?
1.2 IAS परीक्षा की Eligibility Criteria
1.3 UPSC के सभी Posts
1.4 IAS का form कैसे भरे

IAS Full Form in Hindi – आईएएस का फुल फॉर्म क्या है

IAS का फुल फॉर्म है, Indian Administrative Service जिसे हिंदी में ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ भी कहा जाता है. यह भारत सरकार की जिला लेवल की और प्रतिष्ठा के लिए सबसे ऊपर की पोस्ट मानी जाती है. क्यों की यह देश की सबसे जिम्मेदारी वाली पोस्ट है जिसे पाना हर किसी के बस की बात नही है.

आईएएस बनने के लिए लाखो लोग हर साल परीक्षा देते है लेकिन कुछ ही खुशनसीब है जो इसे पा जाते है. 1 प्रतिशत से भी कम चांस के बावजूद देश के लिए कुछ करने की जिद विद्यार्थियों को UPSC में खिंच लाती है.

लेकिन यह नामुमकिन नही है, अगर आप जानते है के आपको आईएएस ऑफिसर क्यों बनाना है तो आप इस मुकाम को हासिल कर सकते है. अंदर से निकल ने वाली ज्वाला और कुछ कर दिखने की जिद वाले students ही IAS ऑफिसर बनते है. वैसे नौकरी के कही मौके जिन्दगी में आते है लेकिन IAS बनना एक गर्व की बाद है.

इसके ऊपर ASPIRANT web series भी निकल चुकी है जिसे हर UPSC और exam देने वाले students को देखना चाहिए.

IAS क्या होता है?

UPSC 24 सेवाओ के लिए परीक्षा लेती है और उनमे से आईएएस भारत की सबसे प्रमुख सेवा है. IPS, IFS पद IAS के बाद आते है. यह परीक्षा दुनिया की सभी exams से कठिन मानी जाती है लेकिन हर साल UPSC, IAS ऑफिसर को चुनती है. इसे Imperial Civil Service (ICS) भी कहा जाता है.

इसकी स्थापना 1858 जब इसका नाम Imperial Civil Service था. January 26, 1950 से इसे Indian Administrative Service नाम दिया गया. यह परीक्षा पास होने के बाद आपको Main एग्जाम से गुजरना होता है जो इससे भी काफी कठिन होती है. Mains के बाद Interview, 6 experts का पैनल होता है जो फॉर्मर IAS, IFS अफसर होते है उनके सामने लीया जाता है.

IAS full form in hindi – भारतीय प्रशासनिक सेवा

इसे भी पढ़े-

  • CCTV का फुल फॉर्म क्या है
  • इंडिया का फुल फॉर्म क्या है

IAS परीक्षा की Eligibility Criteria

सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है:

1. Nationality

  • Cadidate Indian Citizen होना चाहिए
  • Candidate नेपाल या भूटान का नागरिक होना चाहिए
  • उम्मीदवार एक तिब्बती शरणार्थी होना चाहिए जो भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत रहने के लिए आया हो.
  • उम्मीदवार भारतीय मूल का व्यक्ति होना चाहिए जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से इथियोपिया, केन्या, मलावी, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, वियतनाम, ज़ैरे या जाम्बिया से माइग्रेटेड हो.

2. Educational Qualifications

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • जो लोग पिछले परीक्षा में पात्र हुए है वो अगले परीक्षा में बैठने के लिए प्राप्त है, लेकिन उन्हें अपने पास होने का प्रमाण देना होगा.
  • सरकार मान्यता प्राप्त Professional and technical qualifications वाले उमेदवार परीक्षा के लिए प्राप्त है.
  • जिन उम्मीदवारों ने एमबीबीएस या किसी मेडिकल परीक्षा के अंतिम वर्ष उत्तीर्ण किया है, लेकिन अभी तक इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालाँकि, उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय से एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने अंतिम व्यावसायिक चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण की है.

3. Age limit

एक उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त, 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन उसका जन्म 02 अगस्त 1989 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी विभिन्न सेवाओं से संबंधित संबंधित नियमों/विनियमों में तदनुरूपी परिवर्तन करना।

ऊपर निर्धारित ऊपरी आयु सीमा निम्नलिखित उम्मीदवारों के लिए छूट योग्य है:

  • 5 वर्ष – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (एससी / एसटी)
  • 3 वर्ष – अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
  • 3 वर्ष – रक्षा सेवा कर्मियों
  • 5 वर्ष – भूतपूर्व सैनिक जिनमें कमीशन अधिकारी और ईसीओ/एसएससीओ शामिल हैं जिन्होंने कम से कम 01 अगस्त, 2020 तक 5 वर्ष की सैन्य सेवा।
  • ईसीओ/एसएससीओ के मामले में 5 वर्ष
  • 10 वर्ष – नेत्रहीन, मूक-बधिर और विकलांग व्यक्ति
  • 5 वर्ष – ईसीओ / एसएससीओ के मामले में जिन्होंने 1 अगस्त, 2019 को सैन्य सेवा के पांच साल के असाइनमेंट की प्रारंभिक अवधि पूरी कर ली है और जिनके असाइनमेंट को पांच साल से आगे बढ़ा दिया गया है और जिनके मामले में रक्षा मंत्रालय एक प्रमाण पत्र जारी करता है कि वे नागरिक रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें नियुक्ति के प्रस्ताव की प्राप्ति की तारीख से चयन पर तीन महीने के नोटिस पर रिहा कर दिया जाएगा।

4. Number of Attempts

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए: 6 प्रयास (Max 32 वर्ष तक)
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार (एससी / एसटी): कोई सीमा नहीं (Max 37 वर्ष तक)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 9 प्रयास (35 वर्ष तक)
  • शारीरिक रूप से विकलांग सामान्य जनरल कैंडिडेट और ओबीसी के लिए 9 प्रयास, जबकि एससी/एसटी के लिए असीमित प्रयास.

UPSC के सभी Posts

Union public service commission निम्नलिखित 24 – Class 1 और Class 2 परिक्षये लेती है-

1. All India Civil Services

  1. Indian Administrative Service (IAS)
  2. Indian Police Service (IPS)
  3. Indian Forest Service (IFoS)

2. Group ‘A’ Civil Services

  1. Indian Foreign Service (IFS)
  2. Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
  3. Indian Civil Accounts Service (ICAS)
  4. Indian Corporate Law Service (ICLS)
  5. Indian Defence Accounts Service (IDAS)
  6. Indian Defence Estates Service (IDES)
  7. Indian Information Service (IIS)
  8. Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  9. Indian Communication Finance Services (ICFS)
  10. Indian Postal Service (IPoS)
  11. Indian Railway Accounts Service (IRAS)
  12. Indian Railway Personnel Service (IRPS)
  13. Indian Railway Traffic Service (IRTS)
  14. Indian Revenue Service (IRS)
  15. Indian Trade Service (ITS)
  16. Railway Protection Force (RPF)

3. Group ‘B’ Civil Services

  1. Armed Forces Headquarters Civil Service
  2. DANICS
  3. DANIPS
  4. Pondicherry Civil Service
  5. Pondicherry Police Service

IAS का form कैसे भरे

आईएएस बनने के लिए हर साल UPSC के तरफ से जगा निकाले जाते है, from

  • यूपीएससी की आधिकारिक साइट – www.upsc.gov.in पर विजिट करे.
  • ”ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर जाएं।
  • ”विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें
  • सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा खोजें
  • आईएएस रजिस्ट्रेशन पार्ट- I से शुरू करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और पता भरें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करें (महिला और SC/ST के लिए कोई fees नही ली जाती)
  • अब परीक्षा केंद्र चुनें
  • फोटो, साइन और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
  • घोषणा को स्वीकार करें।
  • पूरा विवरण जांचें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए IAS आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

इसके बाद Exam की notification आपको इसी साईट पर देखने को मिल जाएगी.

इस आर्टिकल में हमने आपको IAS full form के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, इसके बावजूद अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट जरुर करे.

हम कोशिश करते है के आपको hindi में पूरी जानकारी मिल सके इसलिए हमारे साईट पर विजिट करते रहे और अगर आप किसी विषय में hindi में जानकारी जानना चाहते है तो contact page पर जाकर हमे जरुर बताये.

Related Posts

  • ITI Full Form in Hindi – आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
  • एटीएम का फुल फॉर्म क्या है | Full Form of ATM in Hindi
  • HDFC bank full form in Hindi | HDFC full form
  • AM and PM Full Form | What is AM PM Full Form in Hindi

Filed Under: Wiki Tagged: full form of ias, ias full form, ias full form in english, ias full form in hindi, ias ka full form, ias ki full form, ias officer full form, what is the full form of ias, आईएएस का फुल फॉर्म, आईएएस की फुल फॉर्म, आईएएस फुल फॉर्म

Reader Interactions

Comments

  1. Ashish kumar says

    July 1, 2021 at 6:47 am

    Bahot acchi jankari hai

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Search by Topics

  • Adsense
  • Blogger
  • Blogger Widget
  • Blogging
  • Business Tips
  • Computer
  • Domain Purchase
  • Education
  • Internet Seva
  • Investment
  • latest-movies
  • Lifehacks
  • movie release
  • SEO
  • Technology
  • Wiki
  • WordPress
  • पैसे कैसे कमाए

Recently Updated

  • HDFC bank full form in Hindi | HDFC full form
  • LPG Full Form in Hindi – एलपीजी का फुल फॉर्म क्या है
  • NCR Full Form in Hindi – NCR क्या है और इसमें आने वाले क्षेत्र
  • NABARD Full Form in Hindi – नाबार्ड क्या है और इसके कार्य
  • IAS Full Form in Hindi – आईएएस का फुल फॉर्म क्या है और कैसे बने
  • RIP Full Form in Hindi – रिप का फुल फॉर्म क्या है
  • Full Form of OK | ओके का फुल फॉर्म क्या है
  • Full Form of India – इंडिया का फुल फॉर्म
  • CCTV Full Form in Hindi – सीसीटीव्ही का फुल फॉर्म क्या है
  • AM and PM Full Form | What is AM PM Full Form in Hindi

Footer

Contact | Privacy Policy | About | Disclaimer

Copyright © 2021  Discoverinhindi.in . Get in Touch.