कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे इसके बारे में लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है इसलिए मैं आपको एक पॉपुलर स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में जानकारी दूंगा जिसका नाम है, iFun Screen Recorder. यह एक free/paid tool है लेकिन अभी तक का सबसे featured रिकॉर्डर में से एक है. सबसे ज्यादा यूज करने वाले स्क्रीन रिकॉर्डर में इसीका नाम लिया जाता है.
इस tool को IObit company द्वारा बनाया गया है जिन्होंने कंप्यूटर से संबंधित सलूशन निकालने के लिए कही सॉफ्टवेयर का अविष्कार किया है. आपको शायद जानकर हैरानी होगी लेकिन iFun Screen Recorder एक free screen recorder है और विंडोज के सभी platform के लिए सपोर्टेड है. साथी में मैं आपको बता दू के यह apple OS के लिए भी कम्पेटिबल सॉफ्टवेयर है.
इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर में screen record कर सकते और save करके रख सकते है. मोबाइल गेम्स लाइव रिकॉर्ड करने वालो के लिए तो यह एक वरदान का काम कर रहा है.
आज के समय में OBS screen recorder जितने features प्रदान करता है उससे भी कही ज्यादा बेनेफिट्स आपको iFun Screen Recorder में देखने को मिल जायेंगे.
आप जब इंटरनेट पर सर्च करते है तब आप में से कही लोगो ने iobit uninstaller 8.4 key के बारे में सुना होगा. लोग इस सॉफ्टवेयर को लेके इतने attract हुए है की वे इंटरनेट पर iobit uninstaller और key के बारे में सर्च करते है. क्यों की जैसा की मैंने कहा यह 100% free tool है इसलिए लोग इसे यूज करेंगे ही.
तो चलिए जानते है iFun screen recorder से कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करते है.
कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे – iFun screen recorder
iFun screen recorder को डाउनलोड करने के बाद आप सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर ले. Windows और Apple में इनस्टॉल करने की प्रोसेस अलग अलग रहती है तो इस बात का ख़याल जरुर रखे.
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे.
स्क्रीन साइज़ को मैन्युअली select करे या फिर ऑप्शन में से full screen को चुने और REC बटन पर क्लिक करे.
अगर आप हाई क्वालिटी में विडियो निकालना चाहते है तो Recording settings में जाकर अपने हिसाब से सेटिंग चेंज करके save करे.
इस तरह से आप कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते है. इसके अलावा देखा जाये तो इसके कही सारे बेनेफिट्स है लेकिन मैंने कुछ महत्वपूर्ण features के बारे में आपको बताया है.
iFun Free Screen Recorder के लाभ
Paid और free स्क्रीन रिकॉर्डर में बहोत सारा अंतर होता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर ने उस अंतर को काफी कम कर दिया है. अब आपको इस टूल द्वारा paid फीचर free में ही यूज करने को मिल जायेंगे.
- कम फाइल साइज़ में अच्छी विडियो क्वालिटी आपको iFun recorder में मिल जाती है.
- आप मैन्युअली अपने हिसाब से स्क्रीन साइज़ सेट कर सकते है.
- 4K विडियो रिकॉर्डिंग
- इस रिकॉर्डर की मदद से विडियो रिकॉर्ड करते समय प्रोसेस अपने आप बंद होने की संभावना 0% हो चुकी है.
- स्क्रीन पर आप माउस की मदद से रिकॉर्ड करते समय लिख सकते है.
- Free 24 hour customer support आपको मिल जाता है.
इसके अलावा कही सारी सुविधा आपको फ्री में मिल जाती है, इसलिए मेरे खयाल से यह एक best free screen recorder पर खरा उतरा है जो काम करने में सक्षम है और अच्छी विडियो क्वालिटी आपको प्रदान करता है.
आपने क्या सिखा
लोगो का मूल उद्देश्य कंप्यूटर पर ऑडियो के साथ विडियो रिकॉर्ड करना है और मैं आपको बता दू के iFun screen recorder इसके लिए एक बेहतर सॉफ्टवेयर है.
इस आर्टिकल में आपने कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकरी हासिल की है. मुझे उम्मीद है के आपको इससे काफी मदद मिली होगी और बहोत कुछ सिखने को मिला होगा.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस पोस्ट के बारे में बताये जिससे सभी स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करते है इसके बारे में सिख सके.
Leave a Reply