LPG Full Form in Hindi – एलपीजी के बारे में सभी लोग जानते है लेकिन इसका मलतब क्या है, full form of LPG के बारे में किसी को कोई जानकारी नही है. आज कल हर किसी के घर में एलपीजी गैस आता है लोग इसे यूज करते है लेकिन अगर आप ऐसे खतरनाक चीज का उपयोग कर रहे है जो ज्वलनशील है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
यह एक लिक्विड इंधन है जो घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, पानी गर्म करने के हीटर को भी इसके साथ अब जोड़ा गया है और आपको पता ही होगा की रिक्शा में इसका उपयोग पेट्रोल की तरह होता है.
यह अब आम लोगो के लिए एक जरूरी इंधन है जिसे compress करके गैस सिलेंडर में भरा जाता है. यह इस तरह जलता है की जलने के बाद किसी तरह से घातक रासायनिक पदार्थ की निर्मिती नही होती है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नही होता है. हलाकि कभी कभी गैर जिम्मेदारी के चलते इससे आग लगने का भी खतरा होता है, इसलिए इसका सावधानी से उपयोग करना चाहिए और काम होने के बाद रेगुलेटर को बंद ही रखना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है एलपीजी के बारे में और मैं आपको इससे जुडी सभी जानकारी दूंगा ताकि आप इस विषय को पूरी तरह से समझ सके. यहा हम बात करेंगे, LPG full form, full form of LPG in hindi, LPG ka full form, content, उपयोग, नये कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज आदि.
LPG Full Form in Hindi
LPG का फुल फॉर्म Liquefied petroleum gas है जो खासतौर पर खाना बनाने के इंधन के तौर पर जाना जाता है. एलपीजी का हिंदी फुल फॉर्म “तरलीकृत पेट्रोलियम गैस” है. यह एक लिक्विड गैस है जिसे उच्च तापमान पर compress करके गैस के तौर पर सिलेंडर में भरा जाता है. यह एक ऐसा इंधन है जो जलने के बाद अपना कोई भी निशान नही छोड़ता है जिस वजह से स्वास्थ्य के लिए भी यह हानिकारक नही है और सरकार भी इसे बहोत ज्यादा प्राथमिकता दे रही है. लेकिन बढ़ते दाम के चलते आने वाले समय में इसका कोई alternate सरकार द्वारा निकल सकता है.
यह रसोई में एक आम बात हो गयी है और रिक्षा में भी इसका उपयोग किया जा रहा है. यह दिखने में एक सामान्य इंधन है जो प्रोपेन, butane, isobutane आदि का मिश्रण है. सबसे पहले इन गैस को दबाव से द्रवीकृत किया जाता है और गैस सिलेंडर में भरा जाता है. जब भी हम गैस चालू करते है तब इसका दबाव कम होकर यह फिरसे गैस के रूप में हमे दीखता है.
एलपीजी हवा जैसे ही रंगहीन, गंधहीन और वजन में भारी है. इसे उच्च तापमान पर द्रवीकृत करने के बाद यह गर्मी उत्पन्न कराता है और गैस चालू करने के बाद थोड़े समय के लिए यह तापमान हमे मिलता है. मतलब की एक स्पेसिफिक टाइम के लिए ही यह एक ज्वलनशील पदार्थ है इसलिए गैस बंद करने पर गर्मी चली जाती है. और हवा में यह बहोत ही कम समय के लिए रहता है.
यह एक limited गैस है जो खदान से तेल निकालते वक्त मिलने वाले गैस से बनाया गया है. लेकिन जरूरत के चलते इसका इस्तेमाल 100 गुना बढ़ गया है. जमीन में से तेल ख़त्म होते ही गैस भी आपको नही मिल सकेगा. लेकिन तब आपको कुछ नया देखने को मिल सकता है. वर्तमान में LPG ही एकमात्र इंधन है जो घर में इस्तेमाल किया जा रहा है.
LPG को खाना बनाने, वाहन में इंधन, बिजली, गर्म पानी के हीटर आदि में इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-
LPG कनेक्शन के लिए लगने वाले दस्तावेज
जब हम पहली बार एलपीजी कनेक्शन लेते है तब हमे कुछ दस्तावेज जमा करने होते है जो आपकी identity और address proof दिखाते है.
Identity Documents:
- Aadhar
- Passport
- Voter Id
- PAN Number
- Driving Licence
- Any Government Issue Identity document or card
Address Proof:
-
- Driving Licence
- Voter Id
- Light bill
- Telephone, Electricity or water bill
- Bank Statement
- LIC Policy
- Housing Registration
- Lease agreement
- Ration card
- House, Flat Possession Letter
- Declaration of address (attested)
इसके अलावा ऐसे डॉक्यूमेंट जो address proof दिखाने के लिए काफी है.
तो इस तरह हमने एलपीजी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है. यदि इसके बाद भी आपको किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये.
Leave a Reply