Master Full Movie Download HD in Hindi Tamilrockers – Master 2021 में रिलीज़ हुई तमिल भाषा फ़िल्म है जिसे Lokesh Kanagaraj ने निर्देशित किया है. लोकेशजी ने Rathna Kumar और Pon Parthiban के साथ मिलकर मूवी की स्क्रीन प्ले भी लिखी है. Master Movie को हिंदी भाषा में Tamilrockers, Filmyzilla ने लीक कर दिया है. इस आर्टिकल में आपको इसे ऑनलाइन डाउनलोड क्यों नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गयी है.
Master एक action thriller फिल्म है. इस फिल्म में आपको film stars Vijay, Vijay Sethupathi लिड रोल में देखने को मिलेंगे और Malavika Mohanan, Arjun Das, Andrea Jeremiah और Shanthanu Bhagyaraj supporting roles में नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्माण August 2019 को शुरू हुआ था और दिसंबर 2020 में ख़त्म हुआ. इसे ज्यादातर Delhi, Chennai and Karnataka जैसे स्थानों पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के म्यूजिक को Anirudh Ravichander द्वारा composed किया गया है. Master 2021 तमिल भाषा के साथ हिंदी, कन्नडा, tamil में रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म का टोटल बजट 50 करोड़ से ऊपर तक का बताया गया है.
कोविड 19 की वजह से कुछ महीने के लिए स्थगित किया था लेकिन यह फिल्म अभी थिएटर पर रिलीज़ हो चुकी है.
Master Movie Available on Tamilrockers and FilmyZilla HD Quality – Review
Master movie download in tamilrockers, इस फिल्म में हीरो के किरदार को आप शाहिद कपूर के कबीर सिंग मूवी से compare कर सकते है. क्या आपने कभी ऐसा प्रोफेसर देखा है तो डॉन की तरह कॉलेज में रहता हो, हमेशा नशे में एक टपोरी की तरह घूमता रहता हो. जिसका काम पढ़ाना नहीं बल्कि सिर्फ मारधाड़ करना है और रजनीकांत की तरह स्टाइल मारना है. सड़क पर ऑटो रिक्शा से टांग बाहर निकालकर सोता हो. अगर नहीं तो आप master फिल्म को देख सकते है.
KGF में दिखाए गए यश जैसे ही विजय ने अपना किरदार काफी अच्छेसे निभाया है. यदि आप एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के शौक़ीन है तो सिनेमाघरों में जाकर आप तालिया और सीटिया जरूर बजायेंगे।
यह लोकेश कनगराज की तीसरी एक्शन फिल्म है. इसमें हीरो को मल्टीपर्पज़ आलराउंडर दिखाया गया है जिसमे भरपूर मसाला डालकर फिल्म को फिल्माया गया है.
आमतौर पर आप देखते है प्रोफेसर छात्राओं से परेशांन रहते है लेकिन यहां सबकुछ उल्टा है. Master tamil movie download tamilrockers में सब इस शराबी प्रोफेसर से परेशांन है. इसे जेल में एक छात्रा को शिक्षित करने के लिए भेजा जाता है. लेकिन उसे दिखाई देता है के वहापर नाबालिक गुनहगार को विजय सेतुपति नामक गुंडे ने जुर्म की दुनिया में धकेल दिया है. और फिर जैसा की फिल्मो में होता है वही master में भी आपको देखने को मिलेगा।
इंटरवल के बाद फिल्म की रफ्ता काफी स्लो है. जो चुश्ती फुर्ती इंटरवल से पहले देखने को मिलेगी वो बरक़रार नहीं रह पाई है. फिल्म की लम्बाई काफी ज्यादा है जिसकी वजह से आप बोर भी हो सकते है. लम्बाई को सँभालने के लिए जो काट छाट करते है वो बिलकुल ही नहीं हुई है.
जुवेनाइल होम के लड़को को जुर्म और नशे से बाहर निकालने के लिए विजय ने काफी लेक्चर दिया है जो मेरे तो गले नहीं उतरा। विजय सेतुपति गुंडे को इतना खतरनाक दिखाया गया है के उसके एक मुक्के से आदमी सीधा जमीन के निचे चला जाता है. यह सनी देओल से कम नहीं। लेकिन साउथ फिल्म में जो एन्ड में होता है के हीरो विलेन को कुत्ते की तरह धोता है और विलेन चुपचाप मर खा लेता है वही इस फिल्म में भी है.
KGF 2 movie leaked on Telegram, Tamilrockers and Filmyzilla
KGF : Chapter 2 upcoming Kannada भाषा फ़िल्म है जिसे Prashanth Neel ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फ़िल्म को होम्बले फिल्म्स के तहत Vijay Kiragandur ने produced किया है. KGF 2 Full Movie हिंदी भाषा में Tamilrockers, Filmyzilla ने लीक कर दिया है.
Master Release Date and Time
Master movie को 13 Jan 2021 9:00 am को रिलीज़ कर दिया है और वह तमिल, हिंदी, कन्नड़ भाषा में आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इसीके साथ यदि आप amazon प्राइम के सब्सक्राइबर है तो वहापर आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है और वहासे आप इसे मोबाइल कंप्यूटर पर डाउनलोड भी कर सकते है.
मास्टर Complete Cast
कहानी निर्देशन | लोकेश कनगराज |
पटकथा | लोकेश कनगराज, रतन कुमार, पौन पार्थिबन |
फोटोग्राफी | सत्यन सूर्यन |
कलाकार | Vijay, Vijay Sethupathi लिड रोल में, Malavika Mohanan, Arjun Das, Andrea Jeremiah और Shanthanu Bhagyaraj सपोर्टिंग एक्टर्स |
संगीत | अनिरुद्ध रविचरन |
मूवी | ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर |
Master का आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो चूका है और रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही इसने अभीतक का रिकॉर्ड ब्रेक किया है. ट्रेलर आप इस वेबसाइट पर देख सकते है.
Master Full Movie Download in Hindi on FilmyZilla Telegram
FilmyZilla or Tamilrockers मूवी डाउनलोड साइट भारतीय सरकार द्वारा बंद की गयी है लेकिन इस वेबसाइट के ओनर साइट ग्लोबली ब्लॉक होने के बाद तुरंत डोमेन को चेंज कर देते है.
आपको निचे दी गयी टेलीग्राम चैनल पर इसकी अपडेट मिल जाएगी। Master movie डाउनलोड करने के लिए आप टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते है.
किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. इससे आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. Discoverinhindi पाइरेसी का तीव्र विरोध करते है और torrent/मूवी डाउनलोड पायरेसी वेबसाइट को विजिट न करने की सलह देते है और ना इसका बढ़ावा देते है.
Disclaimer
हम किसी भी तरह से piracy का समर्थन नहीं करते है. इस आर्टिकल में हमने इस तरह की मूवी downloading साइट से दूर रहने की सलाह दी है. बार बार हम आपको याद दिला रहा है की Piracy वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड और स्ट्रीमिंग करना आपको भारी संकट में डाल रहा है.
Discoverinhindi.in सभी को इस तरह की मूवी डाउनलोड साइट से दूर रहने की सलाह देता है. Movies, web series देखने के लिए हमेशा नेटफ्लिक्स, amazon प्राइम वीडियो जैसे ऍप का उपयोग करे.