क्या आप जानते है मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक करने के लिए हम अपनी लाइफ में एक बार google पर इस बारे में सर्च करते ही है. यह एक चर्चा का विषय भी है और सभी इस बारे जानना चाहते है.
जब भी आपका मोबाइल गुम हो जाता है, चोरी हो जाता है तब आप ऑनलाइन इसके बारे में सर्च करते है. इसके अलावा आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त, फॅमिली में से किसी की लोकेशन जानने के लिए भी ऑनलाइन सलूशन ढूंडते है. आपका कारण जो भी हो लेकिन यह सभी पता करना चाहते है के मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें.
इस आर्टिकल में मैं आपको इसके 2 सलूशन बताऊंगा और वो भी सही तरीके से. मैंने आपको पहले ही कहा था की इस प्रॉब्लम का हल आपको ऑनलाइन कभी नही मिल पाता क्यों की उसके पिछे एक कारण है और आप सभी को उस कारण के बारे में पता होना चाहिए.
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
मोबाइल से लोकेशन पता करने करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर होना जरूरी है. लेकिन ऐसा करना आम आदमी के लिए संभव नही है. क्यों की मोबाइल की GPS लोकेशन IMEI नंबर पर स्टोर रहती है. जब भी आपका फ़ोन चोरी हो जाता है तब आप पुलिस के पास FIR दर्ज करते है और आपका मोबाइल नंबर छोड़ देते है.
आपका नंबर जिस भी service provider का होता है (जैसे वोडाफ़ोन, आईडिया, जिओ) उनके साथ पुलिस जुडी हुई होती है. मोबाइल नंबर से service provider के customer service executive, IMEI नंबर का पता करते है.
IMEI नंबर एक तरह का ID है जो हर SIM को दिया जाता है. हम इसके डिटेल में चर्चा नही करेंगे लेकिन आपको यह पता होना चाहिए के मोबाइल में मौजूद SIM जब तक active है तब तक पुलिस इसकी लोकेशन track कर सकते है. जब सिम निकालकर फेक दिया जाता है तो वह ऑफलाइन हो जाता है और वह उसकी last लोकेशन रहती है.
अब आप सोच रहे होंगे के पुलिस भला कैसे लोकेशन track करते है? IMEI नंबर देना service provider का काम है. वह नंबर मिलने पर पुलिस अपने स्पेशल सॉफ्टवेर पर मोबाइल सिम का IMEI नंबर डालकर सर्च करते है. यह सॉफ्टवेर google map से कनेक्ट होता है और सिम active होने के वजह से लोकेशन का पता चलता है.
ऑनलाइन ट्रैक करने के बाद सिम किसके नाम पर registered है यह सिर्फ service provider को ही पता होता है. सॉफ्टवेयर से आपको tracking location के साथ सिम किसके नाम पर है और अभी लाइव कहा है इतनी ही जानकारी मिल पाती है.
आम आदमी को इसकी authority नही है क्यों की आपको किसी की लोकेशन track करने के लिए IMEI नंबर पता होंना जरूरी है और अगर IMEI नंबर पता होने के बावजूद आपको उसे track करने के लिए पुलिस जैसा सॉफ्टवेयर होंना भी जरुरी है.
जो लोग इसे ट्रैक करने के लिए पैसे pay करने के लिए कहते है ऐसे लोगो से आपको दूर ही रहना चाहिए. क्यों की ऐसी वेबसाइट आपकी पर्सनल details निकालकर दुसरे कम्पनीज को बेच सकती है. जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि.
सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी
नंबर से लोकेशन खोजने के लिए आपके पास authority होनी होनी जरूरी है. यह सिर्फ IMEI नंबर से ही पता किया जा सकता है. सही तरीके से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए 2 मेथड मौजूद है-
- Google Find My Location Mobile App (Android/iOS)
- Find My Location (Computer/Mobile Browser)
इस तरीके को यूज करने के लिए भी आपको उस पर्टिकुलर मोबाइल पर linked एक्टिव ईमेल आईडी और पासवर्ड के बारे में पता होना चाहिए.
मोबाइल से लोकेशन कैसे पता करें
- सबसे पहले अपना Android/iOS Play Store ओपन करे
- Find my Device एप सर्च करके इनस्टॉल करे.
- जिस भी फ़ोन को आपको ट्रैक करना है उस फ़ोन पर जुड़े हुए ईमेल आईडी से login करे.
- अगर ईमेल आईडी आपके फ़ोन पर भी जुडा हुआ है तो google sign in बटन पर लिंक करके डायरेक्टली authorized कर सकते है. अगर नही तो मैन्युअली ईमेल और पासवर्ड डालकर login करे.
- अगर फ़ोन अभी भी active है और इंटरनेट कनेक्शन चालू है तो आपको मोबाइल का सही लोकेशन map पर दिखाया जायेगा. लोकेशन के लिए जीपीएस ON होना भी जरूरी है.
- लोकेशन निकालने के बाद आप उस फ़ोन को इस एप से format कर सकते है. इसके अलावा फ़ोन जिसके भी पास है उसे मेसेज भेज सकते है के आपका फ़ोन return कर दे.
इस तरीके से आप ईमेल आईडी के जरिये मोबाइल से लोकेशन पता कर सकते है. इस तरीके से आप फ़ोन का IMEI नंबर भी निकाल सकते है. login होने के बाद screen पर आपको IMEI नंबर डिस्प्ले होगा.
ब्राउज़र पर मोबाइल / कंप्यूटर पर लोकेशन पता करने के लिए https://www.google.com/android/find वेबसाइट पर विजिट करे.
जिस मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करना चाहते है उसका ईमेल आईडी (जीमेल), पासवर्ड डालकर login करे.
यह तरीका मोबाइल की तरह समान ही है, आपको ब्राउज़र पर भी वही फीचर दिखाई देंगे जो मोबाइल एप पर दिए गये है.
इस तरह आप कंप्यूटर से मोबाइल लोकेशन पता कर सकते है.
आपने क्या सिखा
इस आर्टिकल में आपने मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसकी जानकारी हासिल की है. नंबर से लोकेशन ट्रैक करने के लिए आपके पास IMEI नंबर और ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर होना जरूरी है और ऐसा जानबुझकर करना भी अवैध माना जाता है.
इसे भी पढ़े-
मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से आप gmail अकाउंट से लोकेशन track कर सकते है. जब आप ऐसा करते है तब आपकी पूरी जानकारी गूगल को प्राप्त होती है. इसलिए सही चीज के लिए ही अपना समय बिताये, unauthorized वेबसाइट से दूर रहे. ऐसा करके आप अपने आप को बचा सकते है.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आप सोशल मीडिया से कनेक्टेड है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
सादर