NCR Full Form in Hindi – एनसीआर के बारे में हर किसीने सुना है लेकिन इसका मलतब क्या है यह कम लोग ही जानते है. इस आर्टिकल में हम आपको NCR से जुडी सभी जानकारिया प्रदान करेंगे और साथ में ऐसे शहरो के नाम भी बतायेंगे जो इस category में रखे गये है. हलाकि एनसीआर में रखे शहर को अलग अलग फायदे सरकार की तरफ से दिए जाते है जिनके बारे में भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे.
अगर आप भारत (India) में रहते है तो आपको NCR के बारे में पता होना चाहिए क्यों की ज्यादा तर लोग ऐसे शहर में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते है, कुछ नौकरी की वजह से जाते है लेकिन इस नाम के वजह से वह काफी confuse हो जाते है. हलाकि बाहर के लोगो को इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्यों की इस लेख में NCR full form से जुडी सभी जानकारी को आप पढ़ सकेंगे.
NCR Full Form in Hindi – एनसीआर क्या है
NCR ka full form ‘National Capital Region‘ है. यह एक प्रकार का zone है जिसे delhi और उसके आस पास के शहर को जोड़ कर बनाया गया है. इसे आप आर्मी के cantonment zone से compare कर सकते है, जिससे आपको समझनेमे आसानी होगी.
Delhi भारत का राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र है. NCR में दिल्ली और उसके आस पास के मुख्य राज्य, शहर जोड़ दिए गये है जैसे हरियाणा, चंडीगड़ आदि. अगर आप दिल्ली के बाहर रहते है तो मैं आपको बता दू के दिल्ली कितने दूर तक फैला हुआ है.
पहले के समय में यह एक शहर था और उसके आस पास बाकि राज्य और केंद्र साशित प्रदेश थे जो delhi से करीब 250 से 300 km दूर थे लेकिन आबादी के बढ़ने के बाद अगर आप दिल्ली से इस शहर तक जाने की सोचेंगे तो आपको यह शहर ख़त्म होते हुए नही दिखाई देगा. क्यों की यह करीब 250 किमी तक फ़ैल चूका है. सब तरफ आपको शहर ही दिखाई देंगे. ऐसे में इतने बड़े शहर को शाशित करना, इसका नियमन करना कितना मुश्किल होगा यह आप सोच सकते है. और इसी वजह से Delhi NCR zone को बनाया गया.
Delhi NCR क्या है
दिल्ली एनसीआर को राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र कहा जाता है और राजधानी होने के कारण इसका विकास भी बाकियों की तुलना में अधिक हो रहा है. विकास के कारण आबादी बढ़ रही है और यह कही वर्ग में तेजी से फ़ैल रहा है.
आबादी के कारण बिजली, पानी, आवास के लिए अब स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड रहा है. ऊपर से बाहर के छात्र, नौकरी पेशा लोग आकर वहा बस रहे है इस वजह से गरीबी और भी तेजी से बढ़ रही है.
इस कमी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने 1985 में National Capital Region Planning Board की स्थापना की और इसमें नजदीकी राज्य, शहरो को शामिल किया गया, ताकि इसको रेगुलेट करना आसान हो सके.
इसे भी पढ़े-
NCR में आने वाले क्षेत्र
करीब 22 शहर व जिले है जो Delhi NCR में आते हैं इसमें अधिकांश शहर बड़े शहरों में से है.
- Delhi (दिल्ली)
- Bharatpur (भरतपुर)
- Hapur (हापुड़)
- Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
- Gurgaon (गुड़गांव)
- Mewat (मेवात)
- Alwar (अलवर)
- Ghaziabad (गाजियाबाद)
- Gautam Budh Nagar (गौतमबुद्ध नगर)
- Bulandshahr (बुलंदशहर)
- Sonipat (सोनीपत)
- Rewari (रेवाड़ी)
- Palwal (पलवल)
- Mahendragarh (महैंन्द्रगढ़)
- Baghpat (बागपत)
- Faridabad (फरीदाबाद)
- Rohtak (रोहतक)
- Jhajjar (झाझर)
- Panipat (पानीपत)
- Bhiwani (भिवानी)
- Jind (जिंद)
- Karnal (करनाल)
Delhi NCR की स्थापना अलग अलग उद्देश्य से की गयी है लेकिन इसका मूल उद्देश्य ऐसे बड़े और तेजी से बढ़ते शहरो का विकास करना और उसे रेगुलेट करना है.
Leave a Reply