पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? पैन कार्ड डाउनलोड फ्री ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्यों की इस आर्टिकल में मैं आपको Online pan card download कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हूँ.
परमनंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड नंबर सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
टैक्स भरना, टैक्स में कटौती, बैंक अकाउंट ओपन करना जैसे कही और कामो के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. अगर एक आम आदमी की इनकम टैक्स की छुट से आधिक है तो आपको भारत सरकार ने पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है.
पैन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और यह काफी आसान भी है.
इ पैन कार्ड आपको तुरंत PDF file में मिल जाता है लेकिन यदि आप फिजिकली अपने पते पर इसे order करना चाहते है तो इसकी अलग प्रोसेस है.
अगर आप ऑनलाइन नया पैन बनवाना चाहते है इस आर्टिकल को फॉलो करे- नया पैन कार्ड कैसे बनवाये
ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.
तो चलिए अब हम जानते है पैन कार्ड डाउनलोड, पैन कार्ड डाउनलोड फ्री, डाउनलोड पैन कार्ड ऑनलाइन.
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे – Download e-PAN Card
E-PAN Card Download करने के लिए इंटरनेट पर दो वेबसाइट मौजूद है. एक वेबसाइट आपको free सुविधा प्रदान करती है और एक वेबसाइट जहा आपको Rs.8.26/- (inclusive of taxes) का भुकतान करना पड़ेगा. यहा हम दोनों साईट के बारे में चर्चा करेंगे और मैं आपको इन दोनों में इ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में बताऊंगा.
PAID SITE (NSDL)
- सबसे पहले NSDL के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे- requestAndDownloadEPAN
- अगर आपके पास Acknowledgement receipt है तो Acknowledgement Number विकल्प चुने.
- पहले से PAN CARD नंबर मौजूद है तो PAN विकल्प चुने.
- Acknowledgement Number, Month of Birth, Year of Birth डालकर captcha code भरे और Submit बटन पर क्लिक करे.
- अगर आपके पास पैन नंबर है तो Pan card number, आधार कार्ड नंबर, Month of Birth, Year of Birth डालकर captcha code भरे, I understand that my Aadhaar data shall be used…. select करे और आगे बढने के लिए Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब टर्म्स एंड कंडीशन अग्री करे और Proceed to Payment पर क्लिक करे.
- Rs.8.26 का भुकतान करे.
- आपको पेमेंट रिसीप्ट स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, Continue बटन दबाये और आगे बढ़े.
- स्क्रीन पर आपको डाउनलोड इ पैन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जहा पर आप PDF और XML format में आपके पैन कार्ड को कंप्यूटर/मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है.
इस तरह आप ऑनलाइन भुकतान करके pancard download कर सकते है.
अब हम पैन कार्ड डाउनलोड फ्री ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानते है.
पैन कार्ड डाउनलोड फ्री ऑनलाइन
फ्री में पैन डाउनलोड करने की सुविधा भी इंटरनेट पर अवेलेबल कर दी गयी है. इ फिलिंग वेबसाइट को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है, अब आप NSDL और myutiitsl का उपयोग कर सकते है.
FREE SITE (UTIITSL)
- फ्री पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए myutiitsl.com पर विजिट करे.
- टॉप मेनू से For Pan Cards > Apply New Pan पर क्लिक करे.
- Download e pan विकल्प को चुने.
- अपना पैन नंबर एंटर और डेट ऑफ़ बिर्थ एंटर करे, captcha code भरे और submit बटन पर क्लिक करे.
- 8.26 रूपये का भुकतान करे (COVID 19 की वजह से सरकार ने अपनी जमा राशि बढाने के लिए इसे paid कर दिया है लेकिन यहा आप फ्री पैन डाउनलोड कर सकते है)
- ऑनलाइन भुकतान करने के बाद आपको पेमेंट receipt प्राप्त होगी.
- Continue करे और Download e pan card पर क्लिक करे जिससे आपका पैन कंप्यूटर/मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
तो इस तरह आप पैनकार्ड अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑफलाइन प्रिंट करने के लिए सेव कर सकते है.
यहा ध्यान रखे की 8 रूपये का भुकतान करने पर भी आप अपना पैन डाउनलोड कर पाएंगे, अभी के लिए कोई भी फ्री सुविधा इंटरनेट पर मौजूद नही है.
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको इसे काफी मदद मिली होगी.
अगर आपका यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आप social media से जुड़े है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
Leave a Reply