क्या आप Pan card से Aadhar card link करना चाहते है? Pan को आधार से लिंक करना जरूरी है, यह भारत सरकार द्वारा अब अनिवार्य किया गया है.
अगर आपने अभीतक aadhar से pan card को कनेक्ट नही किया है तो आप इस आर्टिकल को पढकर 2 मिनिट में इसे कर सकते है. यह काफी आसान है और आप इसे मोबाइल से भी लिंक कर सकते है.
50,000 से ऊपर के बैंक transaction के लिए आपको आधार कार्ड pan card link करवाना होगा और यदि आपके बैंक लेन-देन 50,000 से निचे है तो ऐसा करने की आपको कोई जरूरत नही पड़ेगी.
नया अकाउंट बनाते वक्त अब सभी बैंक्स application करते समय ही आपसे pan और aadhar card नंबर मांग लेते है, जिससे आपको बाद में लेन देन में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए यदि आपने अभीतक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आपका पैन किसी भी काम में नही आयेगा. यह जरूरी स्टेप है और सभी pan धारक को इसे करना चाहिए.
इसके अलावा Pan card को Aadhar से Link करने से आपको tax returns में भी benefit मिलेगा.
पैन को आधार से लिंक करने के लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दी है, आप आसानी से कुछ ही minute में Pan card को Aadhar card से Link कर सकते है.
इसके लिए 2 विकल्प मौजूद है-
- ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये
- SMS के जरिये
Pan card को Aadhar card से कैसे Link करे (Online)
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करे-
1. सबसे पहले Income tax की official वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in को विजिट करे।
2. साइडबार मेनू से Link Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. इसके बाद अगले पेज पर अपने pan card और aadhar card की जानकारी भरनी है-
- अपना आधार नंबर
- पैन नंबर
- आधार पर आपका जो भी नाम है
- अगर आपके आधार card पर सिर्फ year (साल) है तो I have only year of birth on Aadhar card को टिक करे.
- Captcha code भरे
- इमेज captcha के अलावा आप OTP के जरिये भी मोबाइल नंबर डालकर validation कर सकते है.
4. सब जानकारी भरने के बाद “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करे. आपके ब्राउज़र का पेज रीलोड होगा और यदि आपने fill की हुई जानकारी सही है तो page के सबसे ऊपर एक message display होगा Aadhaar – PAN linking is completed successfully. मतलब आपका pan card आपके आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।
SMS से पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे
आप मोबाइल SMS के जरिये भी Pan card को Aadhar से Link कर सकते है.
इस तरीके को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके aadhar card के साथ registered होना जरूरी है.
1. अपने मोबाइल से message box ओपन करे और टाइप करें-
UIDPN अपना Aadhar number <space> Pan number
2. मेसेज टाइप करने के बाद message को 567678 या 56161 पर सेंड करे.
3. इसके बाद आपको एक sms प्राप्त होगा, के आपकी request मिल गयी है.
इस तरह आप अपने Pan card को Aadhar card के साथ Link कर सकते है.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इसके बारे में बताना जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
Leave a Reply