RIP Full Form – जब कोई महान व्यक्ति मरता है तब आपने RIP नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा. लेकिन कही सारे लोग ऐसे भी है जिन्हें full form of RIP के बारे में कोई भी जानकारी नही है और इस आर्टिकल में हमने इसीके बारे में चर्चा की है की रिप फुल फॉर्म क्या है और यह शब्द कहा से आया है.
Social media, WhatsApp, twitter, YouTube जैसे बड़े platform पर जब कोई व्यक्ति मरता है तब कमेंट में लोगो द्वारा RIP लिखा हुआ मिलता है क्यों की ऐसे लोग जब मरते है तो उनके जीवन का कुछ मकसद होता है और उन्होंने कुछ बड़े कार्य किये होते है. बहुत से लोग है जिन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नही है. जब हम RIP meaning के बारे में सर्च करते है तब हमे सिर्फ उसके full form के बारे में बताया जाता है लेकिन उसके पिछे क्या कारण है इसके बारे में कम ही जानकारी मिलती है, और यही कारण है के मैं इस लेख को लिख रहा हूँ.
इस आर्टिकल में आप इन टर्मस के बारे में जानेंगे जो लोग google पर सर्च करते है, रिप का फुल फॉर्म क्या है, rip ka full form
RIP Full Form in Hindi – रिप का फुल फॉर्म क्या है
RIP का full form Rest In Peace है. यह आमतौर पर कैथोलिकों की कब्रों पर लिखा जाने वाला एक मुहावरा है जो अक्सर आत्मा की शांति के लिए कहा जाता है. क्यों की Rest मतलब का आराम है, और peace का मतलब शांति है और अगर हम इसे जोड़ेंगे तो इसका पूरा meaning शांति के साथ आराम निकलकर आयेगा.
जब लोग मरते है तब यह उनके आराम करने जैसा ही है. यह शब्द पहली बार Isaiah बुक में लिखा हुआ मिला था. 18 वी शताब्दी में ईसाइयों के कब्रों पर इसका लिखना शुरू हुआ था और आज भी ये लोग किसी व्यक्ति के मरने पर कब्र पर यह लिखते है.
इस शब्द को अलग अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे, Requiescat in Peace, Routing Information Protocol इत्यादि. लेकिन यदि कोई व्यक्ति मरने पर इसे कह रहे है तो RIP ka full form, Rest In Peace ही है.
इसे पढ़े-
आपने क्या सिखा
मुझे उम्मीद है आपको इस विषय में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और रिप मीनिंग के बारे में पता लग गया होगा. यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमने कमेंट में जरुर पूछे.
Leave a Reply