क्या आपका SBI बैंक अकाउंट है और आप SBI Mobile Number Change कैसे करे (how to change registered mobile number in sbi) इसके बारे में जानना चाहते है? इस आर्टिकल में मैं आपको 6 तरीके बताऊंगा जिससे आप SBI registered mobile number change कर सकते है.
अगर आपके मोबाइल पर किसी भी तरह का बैंक रिलेटेड suspicious मेसेज आता है तो आपको बैंक मोबाइल नंबर जल्द से जल्द अपडेट या change कर लेना चाहिए.
SBI इंटरनेट बँकिंग फैसिलिटी से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते है. और अगर आपको इंटरनेट बँकिंग का नॉलेज नही है तो आप इसे नजदीकी एटीएम से भी अपडेट कर सकते है.
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, sbi me mobile number change kaise kare, how to change registered mobile number in sbi, sbi account mobile number change कैसे करे.
SBI Mobile Number Change Kaise Kare
SBI bank में मोबाइल नंबर चेंज करने के 6 तरीको के बारे में जानने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे. यदि कोई तरीका आपके लिए उपयोगी साबित नही हुआ है तो आप सभी तरीके आजमा कर देख सकते है.
अगर किसी भी technical खराबी के कारण आपको SBI mobile number change करने में दिक्कत आ रही है तो नजदीकी ब्रांच में विजिट करे.
1. SBI Internet banking से मोबाइल नंबर change कैसे करे
- सबसे पहले Online SBI वेबसाइट पर विजिट करे और अपना इंटरनेट बँकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर login करे.
- लॉग इन होने के बाद ऊपर दिए नेविगेशन menu से “My Account & Profile” पर जाकर Profile विकल्प को चुने.
- प्रोफाइल पेज पर personal details/Mobile लिंक पर क्लिक करे.
- अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड टाइप करे.
- पासवर्ड सही होने के बाद स्क्रीन पर आपको ईमेल आईडी, mobile number और आपका नाम दिखाई देगा.
- ‘Change Mobile number -Domestic only’ लिंक पर क्लिक करे.
- एक नया पेज खुलेगा और आपको Personal Details -mobile number update’ के साथ 3 और विकल्प दिखाई देंगे. ‘create request’, ‘cancel request’ and ‘status’.
- ‘create request‘ option को चुने और अपना नया मोबाइल नंबर एंटर करे.
- आपको फिरसे वही नया मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा. submit बटन पर क्लिक करके request approve करे.
- अब आपको SBI मोबाइल नंबर बदलने के लिए स्क्रीन पर 3 options दिखाई देंगे-
- By OTP on both the Mobile Numbers
- IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM
- Approval through Contact Centre
इसे भी पढ़े-
ऊपर दिए सभी स्टेप्स सबके लिए समान रहेंगे, यहा से आपको किसी भी एक विकल्प को select करना है-
2. OTP से SBI mobile number change कैसे करे
- ऊपर दिए options में से “By OTP on both the Mobile Number” को चुनने के बाद, अपना active debit card account select करे और proceed बटन पर क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन पर आपको active debit cards की लिस्ट show होगी. किसी एक कार्ड को select करके proceed option पर क्लिक करे.
- Proceed बटन आपको SBI payment gateway पर ले जायेगा. अपना card number, valid thru/Expiry Date, Cardholder’s Name, PIN और captcha डालकर Submit करे.
- जानकारी को verify करे और “Pay” बटन पर क्लिक करे.
- वेलिडेशन सफलतापूर्वक verify हो जाने के बाद आपको OTP के साथ एक reference number, old और new दोनों नंबर पर send कर दिया जायेगा.
- अब आपको अपने दोनों sbi registered मोबाइल नंबर (old and new) से निचे दिए format में within 4 घंटे के अंदर SMS send करना है-
- ACTIVATE <8 digit OTP value> <13 digit reference number> to 567676. e.g. ACTIVATE 12345678 UM12051500123
- यह ध्यान में रखे, SMS दोनों नंबर के लिए समान रहेगा.
3. Change SBI mobile number using Net banking request approval through ATM (IRATA)
अगर आप IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM को चुनते है तो आपको ऑनलाइन request approve करके nearest एटीएम पर जाकर विजिट करना होगा.
- IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM विकल्प चुनने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करे.
- अपना Active SBI account select करे (जिस भी अकाउंट में आपका डेबिट कार्ड एक्टिव है) और Proceed पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपका Active and Inactive जो भी डेबिट कार्ड इस अकाउंट से लिंक है उसे चुने और proceed करे.
- यह आपको State Bank of India’s Payment Gateway पेज पर ले जायेगा.
- अपना card number, valid thru/Expiry Date, Cardholder’s Name, PIN और captcha डालकर Submit करे. जानकारी को verify करके, “Pay” बटन पर क्लिक करे.
- Validation कम्पलीट हो जाने के बाद ‘Thanks for registering mobile number with us. The status of your request is pending’. का SMS आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसके अलावा SBI mobile Change/Update number: UMXXXXXXXXXXX और IRATA reference number: XXXXXXXX” आपको SMS के जरिये मोबाइल नंबर पर send कर दिया जएगा.
- अब अपने नजदीकी SBI ATM पर विजिट करे.
- इसके बाद अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे, “Service” tab पर क्लिक करे और अपना pin डाले.
- इसके बाद Others > Internet Banking Request Approval विकल्प को चुने.
- Approval के लिए अपना 10 डिजिट reference number एंटर करे और उसे validate करे.
- Validation successful हो जाने के बाद आपको नये मोबाइल नंबर पर successful updated का मेसेज भेज दिया जायेगा.
आपका नया SBI मोबाइल नंबर चेंज हो चूका है.
4. Change SBI mobile number Approval through Contact Centre
इसी तरह से आप Contact center से कॉल प्राप्त करके भी अपना SBI registered mobile number change कर सकते है. इस नंबर को तभी चुनिए जब आपके पास पुराना SBI मोबाइल नंबर नही है.
- “Approval through Contact Centre” ऑप्शन को select करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करे.
- अब अपना saving account select करे और फिरसे proceed बटन दबाये.
- अगले पेज पर अपना ATM card चुने (active or inactive) और proceed बटन पर क्लिक करे.
- अब आप State Bank of India’s Payment Gateway के नये page पर redirect हो जाओगे.
- अपना card number, valid thru/Expiry Date, Cardholder’s Name, PIN और captcha डालकर Submit करे. जानकारी को verify करके, “Pay” बटन पर क्लिक करे.
- Validation कम्पलीट हो जाने के बाद ‘Thanks for registering mobile number with us. The status of your request is pending…‘ का SMS आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक reference number send कर दिया जायेगा, जिसे आपको संभालकर रखना है.
- Bank’s Contact Center person आपके नए मोबाइल नंबर पर कॉल करेगा और आपसे reference number पूछेगा.
- रेफरेन्स नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट किया जाएगा.
5. SBI ATM से Mobile Number Change कैसे करें
- नजदीकी SBI ATM पर विजिट करे.
- अपना debit card स्वाइप करे और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुने.
- फिर एटीएम पिन डाले और Update Your Mobile Number (Change Mobile Number) पर क्लिक करे.
- पुराना मोबाइल नंबर एंटर करे और Confirm बटन पर tap करे.
- अब new mobile number एंटर करे और उसे भी confirm कर दे.
- आपके पुराने और नये दोनों नंबर पर SBI की तरफ से OTP और reference नंबर भेजा जायेगा.
- OTP और reference दोनों नंबर से आपको SMS को 567676 पर भेज देना है. यदि आपके पास old number नही है तो सिर्फ नये नंबर से SMS send करे.
- 3 दिनों के अंदर आपको SBI customer care से कॉल आयेगा. उन्हें reference नंबर बताये और आपके पास पुराना नंबर नही है इसके बारे में भी जानकारी दे. reference number confirm हो जाने के बाद आपको successful का मेसेज SBI bank द्वारा send कर दिया जायेगा.
इस तरह से आप SBI ATM से Mobile Number Change कर सकते है.
6. SBI Customer care को कॉल करके मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
इस प्रोसेस के लिए आपका फ़ोन बँकिंग activated होना चाहिए तभी आप sbi customer care को कॉल करके अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है.
अगर आप registered युजर है तो SBI Customer care toll free number to change or update mobile number– 1800112211 or 18004253800 पर कॉल करे.
SBI एटीएम, old number, account number को reference के तौर पर अपने पास रखे जिससे आप तुरंत कॉल सेंटर को पूछी गयी जानकारी बता सके.
आपने क्या सिखा
कुछ सालो पहले sbi mobile number change करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करना पड़ता था लेकिन अब आप इंटरनेट बँकिंग और एटीएम फैसिलिटी की मदद से घर बैठे ही कुछ ही minute में अपना SBI registered mobile number change कर सकते है.
मुझे उम्मीद है आपको SBI मोबाइल नंबर चेंज करने से रिलेटेड जानकारी से कुछ सहायता मिली होगी.
यदि आपको SBI Bank Account me Mobile Number Change kaise kare (how to change registered mobile number in sbi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.