WordPress में जब आप Category बनाते है तब वर्डप्रेस उसे alphabetical ऑर्डर में sort करता है. default रूप से यहा Category order change करने के लिए कोई option नही है.
लेकिन WordPress में plugin के जरिये आप ऐसा कर सकते है.
यह plugin आपको आपने बनायीं categories को स्क्रॉल करके sort करने का फीचर प्रदान करता है और ऐसा करना काफी आसान भी है.
इस आर्टिकल में मैं आपको WordPress में Category Order Change कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ.
WordPress में Category Order Change कैसे करे
Category order change करने के लिए आपको सबसे पहले एक plugin install करना होगा.
Category Order and Taxonomy Terms Order प्लगिन install और activate करे.
Plugin activate होने के बाद साइडबार मेनू से Post >> Taxonomy Order पर क्लिक करे.
इस पेज पर आप सभी categories की लिस्ट देख सकते है.
Order Re-arrange करने के लिए आपने बनाई categories को drag n drop करके (बटन होल्ड करके ऊपर निचे ले जाये) अपने हिसाब से arrange करे.
WordPress Category order change करने के बाद update बटन पर क्लिक करके इसे save करे.
जरुर पढ़े-
यदि आपने category widget add नही किया है तो आप Appearance >> Widgets में जाकर इसे जोड़ सकते है और इन category order को वेबसाइट ओपन करके साइडबार बार देख सकते है.
यह आर्टिकल बहोत ही उपयोगी साबित होगा यदि आप वर्डप्रेस में नये है और ब्लॉगिंग की शुरुवात कर रहे है.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
Leave a Reply