WordPress में categories add करना आसान है. यदि आप wordpress पर नये है या फिर आपने अभी अभी इसे install किया है, तो आपको वर्डप्रेस categories कैसे add करते है इसके बारे में जरुर जानना चाहिए.
यह आपके ब्लॉग पोस्ट को सेक्शन में डिवाइड करने में मदद करता है. जैसे अगर आपने कोई आर्टिकल लिखा है, और वो blogging से रिलेटेड है तो आपकी वर्डप्रेस category “blogging” होगी.
ऐसेही आप multiple categories को सिंगल पोस्ट में link कर सकते है.
ब्लॉग में categories का सही तरीके से उपयोग करना बहोत जरूरी है, ताकि visitors आपके बाकि content को केटेगरी पर जाकर आसानी से खोज सके.
यह bounce rate को भी maintain रखने में मदद करता है और इससे आपके ब्लॉग ट्रैफिक में भी काफी वृद्धि होती है.
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress में Categories Add कैसे करते है.
WordPress में Categories Add कैसे करे
सबसे पहले अपने WordPress admin में login करे.
उदाहरण के लिए,
https://your-domain-url/wp-admin
WordPress categories बनाने के लिए साइडबार menu से Posts > Categories पर क्लिक करे.
यहा आप किसी particular category को change, remove कर सकते है और category यूआरएल slug को भी change कर सकते है.
यदि आपने categories index को enable रखा है, तो मैं आपको यूआरएल slug change करने की सलाह नही दूंगा.
WordPress Category page पर आपको कुछ fields दिखाई देंगे.
- Add New Category सेक्शन में category का नाम डाले
- URL Slug add करे
- आपकी category कौनसे parent केटेगरी में आती है यह check करे (यदि नही तो default ही रहने दे)
- Description डालकर “Add New Category” बटन पर क्लिक करे.
डिस्क्रिप्शन mandatory नही है इसलिए field empty छोड़ दोगे तो भी चल जायेगा.
Blog post में category कैसे add करे
इसके अलावा आप ब्लॉग पोस्ट लिखते समय भी new categories add कर सकते है.
पोस्ट के अंदर Right side के डॉक्यूमेंट पैनल में दिए Categories सेक्शन टैब के ऊपर क्लिक करे और “+Add New Categories” लिंक पर tap करे.
लिंक पर क्लिक करने पर एक empty field निचे स्क्रॉल होगी.
जरुर पढ़े-
Category नाम डालकर “Add New Category” बटन पर क्लिक करे. यदि कोई Parent category है तो आप उसे भी सिलेक्ट कर सकते है.
इस तरह से आप WordPress में Categories Add कर सकते है.
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और अगर आप social media से जुड़े हुए है तो वहा पर भी लोगो को इस आर्टिकल के बारे में बताये जिससे सभी इस टर्म को सिख सके.
Leave a Reply