WordPress पर New custom Theme कैसे Install करे (how to install wordpress theme in hindi) इसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है.
ज़ब हम वर्डप्रेस install करते हैं तब डिफ़ॉल्ट थीम भी उसके साथ इनस्टॉल हो जाती हैं. Website ओपन करके आप इसका लुक देख सकते है. इस थीम मे फीचर्स भी काफ़ी कम होते हैं. उससे आप वेबसाइट तो बना सकते है लेकिन उसे अपने हिसाब से मॉडिफाई नहीं कर सकते.
इसके लिए आपको सबसे पहले तो किसी permium थीम को परचेस करना होगा या फिर आप थीम सेक्शन मे जाकर फ्री थीम search करके इनस्टॉल कर सकते हैं.
WordPress पर Custom Theme कैसे Install करे?
यहां पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे आप परचेस की हुयी या डाउनलोड की हुई किसी थीम को अपलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे.
Step 1 – सबसे पहले अपने WordPress account मे sign-in करे (your-domain-url/wp-admin)
Step 2 – इसके बाद लेफ्ट साइड के navigation menu मे जाकर Appearance >> Theme सेक्शन मे जाइये.
यहां पर आपको कही सारी वर्डप्रेस फ्री थीम्स दिखाई देगी जिसे आप बिना अपलोड किये इनस्टॉल कर यूज कर सकते है.
Step 3 – इस पेज पर अपनी नयी theme को upload करने के लिए Add New button पर click करे.
Step 4 – यहां पर आपको theme को upload करनी हैं, इसलिए Upload Theme पर click करे. जिसके तुंरत बाद उसी पेज पर निचे आपको upload करने का option दिखाई देगा.
Choose file पर जाकर जहा आपने theme को सेव या डाउनलोड किया हैं वहा से उसे सेलेक्ट करे और फिर Install Now बटन पर क्लिक करके थीम को वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर ले.
Step 5 – जितनी theme की size होगी उसके हिसाब से theme upload और install होने मे समय लगेगा.
Installation पूरा होने के बाद आपको Theme Successfully Installed का मैसेज दिखाई देगा, जिसका मतलब हैं की आपकी थीम अब इनस्टॉल हो चुकी हैं.
लेकिन थोड़ा रुकिए, अभी आपकी theme दिखाई नहीं देगी क्यूं की आपने सिर्फ WordPress मे इनस्टॉल की हैं. आपको उसे Activate करना भी जरूरी हैं. इनस्टॉल हुई थीम को आप थीम सेक्शन मे जाकर या फिर इसी पेज पर activate कर सकते हैं.
Step 6 – अगर आपने उपर के स्टेप मे थीम को एक्टिवेट नहीं किया हैं, तो यह आपकी final स्टेप होगी.
जो theme आपने install की हैं उसे आप theme सेक्शन मे देख सकते है और अगर नही दिख रही है, तो आप उसे search भी कर सकते हैं. थीम मिलने के बाद बस “Activate” button पर click कर उसे एक्टिवेट कर दे.
आप निचे दिए screenshot में देख सकते हैं की हमारी custom theme के साथ website ओपन हो चुकी हैं.
इस तरह से आप अपने थीम को अपलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. उम्मीद हैं मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी.
जरूर पढ़े-
अगर आपको मेरा wordpress में custom theme कैसे install करे (how to install wordpress theme in hindi)आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे लोगो को इस टर्म के बारे मे पता चले. ज्यादा जानकारी के लिए discoverinhindi पर विजिट करते रहे.
Leave a Reply